By  
on  

अब एलेक्सा की आवाज बनेंगे अमिताभ बच्चन, Amazon ने नई योजना के लिए बिग बी के साथ की पार्टनरशिप

महानायक अमिताभ बच्चन अब जल्द ही नए अवतार अपने फैंस से रूबरू होंगे. अब एक्टर अमिताभ बच्चन एलेक्सा की आवाज बनकर आम जनता से जुड़ते हुए नजर आएंगे. अमेज़न ने अपनी इस नई योजना के लिए अमिताभ बच्चन से पार्टनरशिप की है. अमेजन की वॉइस असिस्टेंट सर्विस एलेक्सा के लिए पहली बार कोई भारतीय सेलेब्रिटी अपनी आवाज देता नजर आएगा. इसका नाम रखा गया है 'बच्चन एलेक्सा.' इसमें बिग बी की आवाज में चुटकुले, मौसम का हाल, सलाह, शायरी, कविताओं समेत अन्य चीजें शामिल होंगी. इसे अगले साल से शुरू किया जाएगा. जिसके लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा. 'बच्चन एलेक्सा' से बात करने के लिए आपको बस यह कहना होगा, 'Alexa, say hello to Mr. Amitabh Bachchan.'
इस नई पार्टनरशिप पर अमिताभ बच्चन ने कहा, "टेक्नोलॉजी ने हमेशा मुझे नए चीजों से जुड़ने का मौका दिया है. चाहे वो फिल्म, टीवी शोज, पॉडकास्ट या फिर कुछ और हो, मैं इस सुविधा को अपनी आवाज देने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं. अपनी इस वॉइस टेक्नोलॉजी से मैं दर्शकों से और भी ज्यादा जुड़ पाऊंगा.'

Recommended Read: अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया अपूर्व लखिया की डेब्यू वेब डायरेक्टोरियल 'क्रैकडाउन' का टीजर  

अमिताभ से पहले सैमुअल एल जैक्सन एलेक्सा की आवाज बनने वाले पहले सेलेब थे. उन्हें पहली बार सितंबर 2019 में एलेक्सा सेलेब्रिटी के तौर पर परिचय करवाया गया था. जैक्सन एलेक्सा केवल अंग्रेजी यूएस में ही उपलब्ध है. अमेजन के अनाउंसमेंट के बाद यह भारत में भी अवेलेबल होगा. इसके इनिशियल डेमो से पता चलता है कि यह हिंदी में ही होगा। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि बच्चन की आवाज अंग्रेजी में भी होगी या नहीं.

बता दें कि अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' में नजर आए थे. इसके अलावा एक्टर जल्द ही फिल्म 'झुंड', 'चेहरे' और 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे.
(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive