कोरोना वायरस महामारी ने मानो फिल्म इंडस्ट्री की कमर तोड़ कर रख दी है. सबसे ज़्यादा घाटे में सिनेमाघरों के मालिकों का हुआ हैं. सिनेमाघरों में काम करने वाले कर्मचारी बेरोज़गार हैं. वहीं प्रोड्यूसर्स ऑफ़ गिल्ड के बाद कई फिल्ममेकर्स ने भी सिनेमाघरों को खोलने का अनुरोध करते हुए सरकार से अपील की है कि सिनेमाघरों को खोलकर लोगों को रोज़गार लौटाया जा सकता है.
दरअसल प्रोड्यूसर्स ऑफ़ गिल्ड की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में बताया गया है कि सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से सिनेमा एग्ज़िबिटर्स इंडस्ट्री को हर महीने करीब 1500 करोड़ का घाटा हो रहा है. इससे लॉकडाउन के 6 महीनों में अनुमानित घाटा 9000 करोड़ हो गया है. देशभर में लगभग 10,000 स्क्रींस हैं. इस सेक्टर में 2 लाख से अधिक लोग रोज़गाररत हैं, जबकि अप्रत्यक्ष रूप से यह सेक्टर लाखों लोगों को रोज़गार देता है. सिनेमाघर बंद होने से यह एग्ज़िबिटर्स इंडस्ट्री बेहद ख़राब स्थिति में पहुंच गयी है। अनलॉक इंडिया के तहत मॉल्स, एयरलाइंस, रेलवे, रिटेल, रेस्टॉरेंट्स और जिम दोबारा खोल दिये गये हैं। हाल ही में घोषित अनलॉक 4 में मेट्रो और बार खोलने की अनुमित दी जा चुकी है.
Dreams come to life with movies on the big screen. There are millions behind the screen who make that happen. Jobs are at stake. Can’t wait for cinemas to reopen! pic.twitter.com/FdYp46tGQR
— Producers Guild of India (@producers_guild) September 15, 2020
वहीं नोट जारी होने के तुरंत बाद, अनुराग कश्यप, करण जौहर, ओम राउत और अन्य हस्तियों ने सरकार से नौकरियों को बचाने के लिए सिनेमा को खोलने का अनुरोध किया है.
बता दें कि, कोरोना महामारी के बाद चीन, कोरिया, यूके, फ्रांस, इटली, स्पेन, यूएई, यूएसए, सिंगापुर, मलेशिया, श्रीलंका में सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सिनेमाघर खुल चुके हैं.
(Source: Twitter)