By  
on  

अपनी मौत की झूठी खबर पर अनुराग कश्यप ने दिया मजेदार जवाब, कहा- 'कल यमराज के दर्शन हुए, आज यमराज खुद घर वापस छोड़ के गए'

साल 2020 में कई बेहतरीन कलाकार के दुनिया से अलविदा कहने न्यूज लगातार आ रही हैं. इसी बीच ट्विटर पर तब हड़कम्प मच गया जह फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की मौत की झूठी अफवाह उड़ी. अफवाह फैली तो अनुराग कश्यप को खुद ट्वीट करना पड़ा. दरअसल हमेशा हमेशा अपने बयानों और ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके ने हाल ही में उन्होंने अनुराग कश्यप को लेकर ऐसा ट्वीट कर दिया कि सभी चौंक गए. केआरके बॉक्स ऑफिस के ट्विटर अकाउंट से अनुराग कश्यप की फोटो शेयर कर लिखा, 'RIP AnuragKashyap! वह सच में एक उम्दा स्टोरीटेलर थे. हम आपको हमेशा याद करेंगे सर.'

अनुराग ने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'कल यमराज के दर्शन हुए,  आज यमराज खुद घर वापस छोड़ के गए. बोले- अभी तो और फ़िल्में बनानी हैं तुम्हें...तुम फिल्म नहीं बनाओगे और बेवकूफ/भक्त उसका बायकॉट नहीं करेंगे तो उनका जीवन सार्थक नहीं होगा. उनको सार्थकता मिले इसलिए वापस छोड़ गए मुझे.'
Recommended Read: प्रोड्यूसर्स ऑफ़ गिल्ड के बाद करण जौहर, अनुराग कश्यप समेत कई फिल्ममेकर्स ने भी की सरकार से अपील, सिनेमाघरों को खोलने का किया अनुरोध

हालांकि केआरके बॉक्स ऑफिस से इस ट्वीट को लेकर सफाई दी गई कि उनके टीम से किसी ने गलती से यह ट्वीट कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया, हम माफी मांगते हैं कि हमारे टीम से एक शख्स ने अनुराग कपूर की जगह अनुराग कश्यप का नाम लिख दिया.'

बता दें कि अनुराग कश्यप ने साल 2003 में फिल्म 'पांच' से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी हालांकि ये फिल्म सिनेमाघरों में कभी रिलीज नहीं हो सकी. फिर उसके बाद अनुराग ने 'ब्लैक फ्राइडे', 'देव डी', 'गुलाल', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'बॉम्बे टॉकीज', 'अगली', 'रमन राघव 2.0' और 'मनमर्जिया' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई.
(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive