By  
on  

54 साल की उम्र में Vettaikaaran डायरेक्टर बाबू सिवान का हुआ निधन

फिल्ममेकर बाबू सिवान जिन्होंने 2009 में विजय की वे'ट्टीकरण' का निर्देशन किया था, बीमारी की वजह से चेन्नई  के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनकी उम्र सिर्फ 54 साल थी और पत्नी दो बच्चे उनकी देखभाल करते थे. सोशल मीडिया पर बाबू के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

खबर है कि बाबू सिवान लिवर और किडनी सम्बन्धी बीमारियों से जूझ रहे थे. रविवार को उनकी दोनों बेटियों ने NEET की परीक्षा दी. उनकी मां उनके साथ थी. जब वो घर पहुंची तो उन्होंने बाबू सीवान को बेहोश पाया. आनन् फ़ाना में उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया.

Exclusive: 'दृश्यम' एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने निशिकांत कामत के निधन पर कहा- ' वह एक बहुत अच्छे इंसान थे'

चूंकि पिछले कुछ वर्षों से बाबू सिवन काम नहीं कर रहे थे, जिस कारण फाइनेंशियली भी उन्हें समस्याएं आ रही थी. शुरुआत में उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया. 

बाबू सिवान का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने डायलिसिस बताया क्योंकि उनकी किडनी बहुत धीरे काम कर रही थी.  हालांकि बीमारी की वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया और 16 सितंबर को आखिरी सांस ली. विजय और अनुष्का शेट्टी स्टारर बाबू सिवन की 'वेट्टीकरन' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive