सिंगर नेहा कक्कड़ और एक्टर सनी कौशल के म्यूजिक वीडियो 'तारों के शहर' का टीजर जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि मेकर्स ने ने कुछ दिनों पहले ही इस म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक जारी किया था, जिसके बाद से सनी ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसका बेहद खूबसूरती टीजर जारी कर दिया है.
टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत नेहा और सनी के पुलिस से बचने की कोशिश से होती है. दोनों के हाथों में बंदूके देखी जा सकती है और फिर एक दूसरे को किसी अनजान की तरह वह देखते हैं. जिसके बाद टीज़र फ्लैशबैक में लेकर जाता है, जहां दोनों को हम एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए देखते हैं. इसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि गाने में आप प्यार और फिर जुदाई के मंजर को देख पाएंगे.
(यह भी पढ़ें: सनी कौशल और नेहा कक्कर के म्यूजिक वीडियो 'तारों के शहर' का फर्स्ट लुक हुआ जारी)
गाने की बात करें तो इसे जुबिन नौटियाल और नेहा ने अपनी आवाज से सजाया है. जबकि ट्रैक को जानी ने कंपोज करने के साथ लिखा भी है. आपको बता दें कि भूषण कुमार के इस म्यूजिक वीडियो के जरिए जानी ने पहली बार किसी गाने को कंपोज किया है.
(Source: Instagram/Youtube)