रोनित रॉय ने टेलीविजन से बॉलीवुड तक का सफर किया. आज छोटे पर्दे के साथ बड़े पर्दे पर भी उनका खूब नाम है. टीवी पर वो मिस्टर बजाज और मिहिर वीरानी के रूप में जाने जाते हैं.
एक बार रोनित से किसी ने कहा कि वह जूनियर आर्टिस्ट से भी घटिया एक्टर है, इस चीज ने रोनित को बतौर अभिनेता अपनी स्किल को निखारने में खूब मदद की.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रोनित ने कहा, 'मेरे मैनेजर से कहा गया हम रोनित रॉय को क्यों कास्ट करें, उनसे अच्छे तो जूनियर आर्टिस्ट हैं. मुझे नहीं समझ आया. उस समय मुझे नहीं आया. आज मुझे उनका कहने का मतलब समझ आया और ये बहुत दुःख की बात है. दो साल बाद उस इंसान ने मुझे फिल्म ऑफर की लेकिन मैंने मना कर दी क्यूंकि वो बहुत घटिया फिल्म थी. उन्होंने मुझे नींद से जगाया जगाया और मैंने खुद पर मेहनत की.
Hostages 2 Review: रोनित रॉय, दिव्या दत्ता और डिनो मोरिया अपनी थ्रिलर से भरपूर सीरीज के साथ आपको बना लेंगे अपना बंधक
आमिर खान के बॉडीगार्ड के रूप में काम करने के समय को याद करते हुए रोनित रॉय ने कहा, 'मैं आमिर के साथ समय बिताने के लिए भाग्यशाली था और सीखा कि परिश्रम और काम के लिए क्या करना चाहिए. कई मायनों में आमिर ने मुझे एक्टिंग सिखाई. उन्होंने मेरे लिए दरवाजों को खोला और फिर मैंने बड़ी कारों और अपार्टमेंटों की देखभाल करना बंद कर दिया. मैं तब अपने कला को निखारना चाहता था.'
हाल ही में रोनित हॉटस्टार की वेब सीरीज 'होस्टेज 2' में नजर आ चुकें है. सीरीज में उनके काम के लिए उन्हें दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था.
(Source: Pinkvilla)