By  
on  

नेहा कक्कड़ और सनी कौशल का म्यूजिक वीडियो 'तारों के शहर' हुआ रिलीज, प्यार में डूबे नजर आये दोनों स्टार्स

भूषण कुमार की टी-सीरीज ने अपने नए गाने 'तारों के शहर' को जारी कर दिया है. इस गामे में हम सनी कौशल के साथ नेहा कक्कड़ को देख सकते हैं. गाने की बात करें तो इसे जुबिन नौटियाल और नेहा ने अपनी आवाज से सजाया है. जबकि ट्रैक को जानी ने कंपोज करने के साथ लिखा भी है. आपको बता दें कि भूषण कुमार के इस म्यूजिक वीडियो के जरिए जानी ने पहली बार किसी गाने को कंपोज किया है.

अरविन्द खैरा द्वारा डायरेक्ट किये गए इस गाने में आप दोनों स्टार्स की खूबसूरत केमिस्ट्री देख सकते हैं. 

नीचे देखें नया गाना:

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive