'पटेल की पंजाबी शादी' एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पायल ने अनुराग पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने बयान में ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, माही गिल समेत कई एक्ट्रेस का नाम शामिल किया है. अब पायल के इल्जामों का जवाब देते हुए ऋचा ने अपने अपने लॉयर की तरफ से स्टेटमेंट जारी करवाया है. ऋचा पायल के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की तैयारी कर रही है.
ऋचा के वकील की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'हमारी क्लाइंट 'ऋचा चड्डा', किसी तीसरे पक्ष द्वारा लगाए आरोपों में उनका दोषपूर्ण तरीके से नाम घसीटे जाने की निंदा करती हैं. हालांकि, हमारे क्लाइंट का मानना है कि वास्तव में पीड़ित महिलाओं को हर कीमत पर न्याय मिलना चाहिए, लेकिन ऐसे कानून भी हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि महिलाएं अपने कार्यस्थल में एक समान खड़ी हों. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यस्थल पर उनकी गरिमा और स्वाभिमान संरक्षित है.'
अनुराग कश्यप द्वारा रवि किशन पर लगाए गए गांजा लेने के आरोप पर एक्टर ने किया रिएक्ट, कहा- 'मैं आपसे ऐसे शब्दों की उम्मीद नहीं करता था'
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 20, 2020
जारी बयान में ऋचा की लीगल टीम की तरफ से कहा गया, 'किसी भी महिला को अन्य महिलाओं को असंतुष्ट, बेनुनियाद, झूठे आरोपों से परेशान करने के लिए अपनी स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए. हमारे क्लाइंट ने उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उनके अधिकारों और उपायों के लिए कानूनी सलाह दी जाएगी.
इस मामले में कुछ पायल के साथ खड़े तो कुछ अनुराग का सपोर्ट कर रहे हैं. अपने ऊपर मुसीबतों को आता देख अनुराग ने अपने वकील प्रियंका खिमानी की तरफ से जारी किये स्टेटमेंट को शेयर किया. बयान में बताया गया कि अनुराग पर लगाए गए सभी आरोप झूठें और बेबुनियाद हैं.
जारी बयान में प्रियंका ने लिखा, 'मेरे मुवक्किल, अनुराग कश्यप को यौन अपराध के झूठे आरोपों से गहरा दुख हुआ है. हाल ही में जो दुराचार के आरोप उनके खिलाफ सामने आए हैं, ये आरोप पूरी तरह से झूठे हैं, दुर्भावनापूर्ण और बेईमानी की भावना से परिपूर्ण हैं. यह दुखद है कि एक सामाजिक आंदोलन #MeToo जो काफी महत्वपूर्ण है उसे निहित स्वार्थों के लिए चुना गया है और चरित्र हत्या का एक मात्र उपकरण बन गया है. इस प्रकार के काल्पनिक आरोपों ने इस आंदोलन की गंभीरता और यौन उत्पीड़न के वास्तविक पीड़ितों के दर्द और आघात को समझने में मुश्किल पैदा की है. मेरे मुवक्किल को कानून में उसके अधिकारों और उपायों की पूरी सलाह दी गई है और वह इस लड़ाई को पूरी हद तक आगे बढ़ाएंगे.'
(Source: Instagram/ Twitter)