अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष के आरोपों के बाद अनुराग के फैमिली मेंबर्स, कलीग्स और दोस्त अब उनके सपोर्ट में आ रहे हैं. अनुराग की दोनों एक्स वाइफ्स भी उनका सपोर्ट कर रही हैं और कह रही हैं कि उन्हें विश्वास है कि वह ऐसी हरकत कभी नहीं कर सकते.
इंस्टाग्राम पर कल्कि ने लिखा, 'प्रिय अनुराग, इस मीडिया सर्कस को अपने ऊपर हावी मत होने देना. तुम महिलाओं की आज़ादी के लिए अपनी स्क्रिप्ट्स में लड़ते रहे हो, तुमने अपनी निजी और व्यावसायिक ज़िंदगी में उनकी इंटेग्रिटी की रक्षा की है. मैं इसकी चश्मदीद रही हूं. तुमने निजी और व्यावसायिक जीवन में मुझे हमेशा अपने बराबर समझा. तलाक़ के बाद भी तुम मेरी इंटेग्रिटी के लिए खड़े रहे. जब हम साथ नहीं थे, तब भी अगर मैंने कार्यस्थल पर ख़ुद को असुरक्षित महसूस किया तो तुमने मुझे सपोर्ट किया. यह एक ख़तरनाक दौर चल रहा है, जब कोई भी परिणामों के बारे में सोचे बिना किसी पर कोई भी आरोप लगा देता है. यह परिवारों, दोस्तों और देशों को तबाह कर रहा है लेकिन इस आभासी रक्त-स्नान के इतर एक जगह है, जहां गरिमा है, अपने दोस्तों की ओर ध्यान देने की ज़रूरत है और मैं जानती हूं कि तुम्हें वो जगह पता है. अपनी गरिमा मत छोड़ना, मजबूती से डटे रहो और जो काम कर रहे हो, करते रहो. पूर्व-पत्नी की ओर से प्यार. बता दें, कल्कि अनुराग की दूसरी पत्नी है उनकी पहली शादी फिल्म एडिटर आरती बजाज से हुयी थी, दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम आलिया है.
अनुराग कश्यप द्वारा रवि किशन पर लगाए गए गांजा लेने के आरोप पर एक्टर ने किया रिएक्ट, कहा- 'मैं आपसे ऐसे शब्दों की उम्मीद नहीं करता था'
इसके साथ अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज ने एक्स हस्बैंड का सपोर्ट करते हुए लिखा, 'अनुराग कश्यप आप रॉकस्टार हैं. जैसे आप महिलाओं को सशक्त करते हैं, वैसा करना और उन सभी के लिए सुरक्षित स्थल तैयार करना जारी रखें. मैं सबसे पहले इसे हमारी बेटी के साथ देखती हूं. उन्होंने कहा कि दुनिया में जरा सी भी ईमानदारी नहीं बची है और दुनिया बेकार लोगों से भरी हुई है. बजाज ने कहा कि अगर सभी लोग, जो दूसरों से घृणा करने में अपनी ऊर्जा लगाते हैं अगर उसका रचनात्मक इस्तेमाल करते तो यह दुनिया बेहतर होती. आरती ने अनुराग से कहा कि वह गलतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाना जारी रखें. उन्होंने कहा, अब तक का सबसे घटिया स्टंट, पहले इस पर मुझे गुस्सा आया और फिर हंसी आ गई. मैं दुखी हूं कि आपको इससे गुजरना पड़ रहा है. यही उनका स्तर है. हमेशा ऊंचाई पर रहें और अपनी आवाज उठाना जारी रखें. हम आपको प्यार करते हैं.
राधिका आप्टे ने लिखा, ‘अनुराग कश्यप तुम मेरे सबसे करीबी दोस्त रहे हो. तुमने मुझे प्रेरणा दी है और हमेशा साथ दिया है. तुमने हमेशा मुझे बराबर का हक दिया है, हम दोनों एक-दूसरे के प्रति जो प्यार और इज्जत रखते हैं वह अलग है. जिस दिन से मैं तुमसे मिली हूं मैंने खुद को हमेशा तुम्हारे साथ सुरक्षित महसूस किया है. तुम हमेशा रहे हो और रहोगे, मेरे सच्चे दोस्त, लव या.
अभिनेत्री सायनी गुप्ता ने ##MeToo और #IStandwithAnuragKashyap हैश टैग के साथ ट्वीट करते हुए लिखा,पिछले कुछ महीनों में देखे गए सबसे खराब तरह के लोग1. व्यक्तिगत बदले के लिए किसी की मृत्यु को उचित ठहराना2. राजनीतिक प्रतिशोध के लिए सबसे जरूरी आंदोलनों में से एक को यूज़ करना.
Worst of human kind seen in the last few months:
1. Appropriating someone's death for personal vendetta.
2. Appropriating one of the most important movements for political vendetta.#MeToo #IStandwithAnuragKashyap @anuragkashyap72
— Sayani Gupta (@sayanigupta) September 20, 2020
क्या है पायल का आरोप
अनुराग ने अपनी किसी फिल्म में पायल के साथ काम नहीं किया है लेकिन पायल का आरोप है कि 2014 में अनुराग ने उन्हें अपने घर बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकतें कीं. असहज महसूस होने के बाद पायल अनुराग के घर से चली गयी. इतने सालों बाद इस बात को सार्वजनिक करने के सवाल पर पायल का कहना है कि उन्होंने कई बार इसे जगजाहिर करने की कोशिश की लेकिन परिवार और दोस्तों ने रोक दिया था. पायल की शिकायत पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए उनसे विस्तृत जानकारी मांगी है.
(Source: Instagram/ Twitter)