अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद बॉलीवुड में कई लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं काफ़ी लोग आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस के समर्थन में हैं. वहीं दिवंगत अभिनेता इरफ़ान ख़ान के बेटे बाबिल ने अनुराग को सपोर्ट करते हुए बड़ी बात कह दी है. बाबिल ने कहा कि अगर अनुराग ग़लत हुए तो वो अपने सपोर्ट के ज़िम्मेदार ख़ुद होंगे.
बाबिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं ज़ाहिर करते हुए लिखा- यह देखना शर्मसार करने वाला है कि मीटू जैसा बेशकीमती आंदोलन इस तरह बर्बाद कर दिया जाता है, वो भी ऐसे इंसान के ख़िलाफ़ जिसने इंडस्ट्री में पितृसत्तात्मक सोच के ख़िलाफ़ ज़ोरदार लड़ाई लड़ी है. हम एक ऐसे अजीब दौर में जी रहे हैं, जहां सच को बनाया जाता है, उसे उजागर नहीं किया जाता. मैं दुआ करता हूं कि हमारा विकास हो. फिक्र की बात यह है कि बेबुनियाद आरोपों को मीटू आंदोलन के तहत लगाने से इसकी विश्वसनीयता कम हो जाएगी और जिन महिलाओं को इसकी वाकई ज़रूरत है, वो अंधेरे में डूब जाएंगी.'
इसके साथ बाबिल ने लिखा- अनुराग सर. सिर उठाइए, मैं जानता हूं कि आप सब इसके लिए मुझसे नफ़रत करने वाले हो, लेकिन जब कुछ ग़लत लगता है तो मुझे खड़ा होना चाहिए. क्या होगा अगर लड़की सही कह रही हो? तो यह देखकर मेरा दिल टूट जाएगा कि जिसे मैंने इतना महान माना, वो सिर्फ़ एक झूठा विचार था. मैं अपने निर्णय पर जमा हुआ हूं, इसकी ज़िम्मेदारी मैं लूंगा, अगर ग़लत हुआ तो.'
वहीं इसके बाद बाबिल को ट्रोलर्स ने कहा 'तुम्हारे पिता तुमपर शर्मिंदा होंगे'. जिस पर बाबिल ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया. बाबिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'तुम्हारी नफ़रत के बाद मुझे आज़ादी का एहसास हो रहा है, क्योंकि मैंने महसूस किया कि तुम्हारे पास नफ़रत करने और दूसरों के बारे में जल्द फ़ैसला करने के सिवा दूसरा कोई काम नहीं है. इसलिए ऐसे लोगों के लिए मेरे मन में अब कोई सम्मान नहीं है, जो दावा करते हैं कि वो मेरे पिता को जानते थे या मेरे पिता को मुझसे से अधिक जानते हैं और कह रहे हैं कि मेरे पिता मुझ पर शर्मिंदा होंगे. अपना मुंह बंद रखिए, मैं और बाबा सबसे अच्छे दोस्त थे. मुझे यह सिखाने की कोशिश मत करो कि मेरे पिता क्या करते. उनकी सोच के बारे में जाने बिना किसी नतीजे पर मत पहुंचो. अगर तुम इरफ़ान ख़ान के फैन हो तो साबित करो. टारकोव्स्की और बर्गमैन के लिए उनके प्रेम को ज़ाहिर करो और तब हम सम्भवत: इस पर बातचीत करेंगे कि तुम मेरे पिता को कितना जानते हो. वो तुम लोगों से परे थे मेरे दोस्त.'
(Source: Instagram)