By  
on  

टाइम्स की 100 की लिस्ट में आयुष्मान खुराना का नाम आने से दीपिका पादुकोण ने लिखा नोट, 'उन्होंने खुद को उन किरदारों में ढाला है जो स्टीरियोटाइप को चुनौती देते हैं'

अभिनेता आयुष्मान खुराना फिल्म इंडस्ट्री के अगले सुपरस्टार है. एक के बाद एक कई खिताब वो अपने नाम कर रहे हैं. आयुष्‍मान ने Time 100 Most Influential List में अपना नाम  दर्ज  करवा लिया हैं. यही नहीं, इस साल इस ल‍िस्‍ट में शामिल होने वाले आयुष्मान अकेले भारतीय अभिनेता बनें हैं. आयुष्मान के साथ इस लिस्ट में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम शामिल है. अभिनेत्री दीपिका ने आयुष्मान की तारीफ़ की है. 

दीपिका पादुकोण ने टाइम मैगजीन में आयुष्‍मान की तारीफ करते हुए लिखा, 'मुझे आयुष्‍मान खुराना उनकी पहली फिल्‍म 'व‍िक्‍की डोनर' से याद हैं. हालांकि वह मनोरंजन इंडस्‍ट्री कई और माध्‍यमों से सालों से ही जुड़े हुए हैं. लेकिन ज‍िस कारण से आप और हम आज उनकी बात कर रहे हैं वह इसल‍िए है कि उन्‍होंने अपनी फिल्‍मों के माध्‍यम से बहुत ही शानदार किरदार हमारे सामने किए हैं. जहां अक्‍सर पुरुषों के किरदार 'मर्दानगी' की न‍िर्धारित सीमाओं में बंधे हैं, वहीं आयुष्‍मान ने इन सारे प्रतिमानों को तोड़ते हुए नए किरदार बनाए हैं.' 

कमर्शियल एड में साथ नजर आये आयुष्मान खुराना और आलिया भट्ट, फैंस ने कहा, 'तुम्हे साथ में फिल्म करनी चाहिए' 

दीपिका ने आगे लिखा, 'भारत की 1.3 बिलियन की आबादी में बहुत कम लोग अपने सपनों को सच होते देख पाते हैं और आयुष्मान खुराना उनमें से एक हैं. आप सोच रहे होंगे कैसे? टैलंट और कड़ी मेहनत की बदौलत. ये तो कहने की जरूरत ही नहीं लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है धैर्य, दृढ़ता और निडरता.' वहीं आयुष्मान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'टाइम्स की  '100 Most Influential People' की लिस्ट जारी हो गयी है. इस ग्रुप का हिस्सा बनकर गौरान्वित हूं.'

 

;

 

आयुष्मान अपनी हर फिल्म में कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. पहली फिल्म 'विक्की डोनर' में ही उन्होंने स्पर्म डोनर का किरदारा निभाया था. इसके बाद श्री रामराघवन की फिल्म 'अंधाधुन' में एक अंधे होने की एक्टिंग करने वाले म्‍यूजिशन का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. अनुभव सिन्हा की 'आर्टिकल 15' भी उनकी एक अलग फिल्म थी. इसके अलावा 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'बरेली की बर्फी, 'ड्रीम गर्ल', 'बधाई हो' उनकी हर फिल्म की कहानी कुछ अलग होती है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive