By  
on  

NCB द्वारा बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच पर रवीना टंडन ने जताई खुशी, कहा- 'इससे यंग और फ्यूचर जेनरेशन की होगी मदद'

एनसीबी बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर जांच कर रही हैं. इस जांच में रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे ड्रग्स मामले में कई फिल्मी हस्तियों का नाम भी आ रहा है. खबर है कि इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण से लेकर सारा अली खान, रकुलप्रीत जैसे कई लोगों का नाम सामने आ रहा है. वहीं NCB द्वारा बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच पर रवीना टंडन ने खुशी जताई है. रवीना टंडन ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में एनसीबी द्वारा बॉलीवुड में ड्रग्स नेक्सस की जांच का स्वागत किया है. 

रवीना ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, 'अब सफाई का सबसे सही समय आ गया है. स्वागत है! हमारे आने वाली यंग और फ्यूचर जेनरेशन की मदद करेगा. यहां से शुरू हो, इसके बाद दूसरे सेक्टर की तरफ बढ़ें. जड़ से उखाड़ फेंके. दोषी, यूजर्स, डीलर्स, सप्लायर्स को सजा दें। फायदा उठा रहे बड़े लोग निशाने पर हैं, जिन दूसरों के बारे में सोचते नहीं है और जिंदगी खराब कर देते हैं.'

Recommended Read: 2017 में हुयी दीपिका पादुकोण के 'कोको क्लब' पार्टी के फुटेज की जांच कर सकती है एनसीबी 

 
बता दें इससे पहले, जब कंगना रनौत ने ‘90% को बॉलीवुड का नशा करने वाला कहा था, तब रवीना ने फिल्म इंडस्ट्री का बचाव किया था. तब रवीना ने कहा था कि, 'विश्व स्तर पर, 99% न्यायाधीश, राजनेता, बाबू, अधिकारी, पुलिस भ्रष्ट हैं. यह कथन सभी के लिए एक सामान्य विवरण नहीं हो सकता है। लोग बुद्धिमान हैं. वे अच्छे / बुरे के बीच अंतर कर सकते हैं. कुछ खराब सेब एक टोकरी को खराब नहीं कर सकते. इसी तरह हमारे उद्योग में भी अच्छे और बुरे हैं.'

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive