प्रियंका चोपड़ा जोनस की बुक मेमॉयर 'अनफिनिश्ड' प्री ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गयी है. सोशल मीडिया पर प्रियंका ने किताब लिखने के पीछे के विचार को सोशल मीडिया पर शेयर किया. अभिनेत्री ने कवर पेज के साथ ऑर्डर करने के लिए लिंक को भी शेयर किया. महज 12 घंटो में प्रियंका की यह बुक यूएस की बेस्ट सेलर बुक में शामिल हो गयी है. प्रियंका के लिए यह बहुत ख़ुशी की बात है, जिसकी ख़ुशी उन्होंने ट्वीट करते हुए जताई.
प्रियंका चोपड़ा ने जारी किया अपनी बुक 'Unfinished' का फर्स्ट लुक, लिखा- 'सालों पहले मैंने इसका नाम रख लिया था'
प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा, '12 घंटे से कम समय में अमेरिका में नंबर 1 पर ले जाने के लिए आप सभी का धन्यवाद! मुझे आशा है कि आप सभी को बुक पसंद आएगी.' प्रियंका के फैंस उनकी इस बुक को लेकर बहुत एक्ससाइटेड हैं.
Thank you all for taking us to number 1 in the US in less than 12 hours! I hope you all love the book. ️ https://t.co/HHckbxxRSv
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 3, 2020
फर्स्ट ूक को शेयर करते हुए प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इससे पहले कि मैं इसे लिखना शुरू करती, सालों पहले मैंने इस बुक का नाम रख लिया था. 20 सालों से एक पब्लिक पर्सन होने के नाते, इतना जीवन जीने के लिए और व्यक्तिगत रूप से और पेशेवर रूप से मेरे पास एक लंबी लिस्ट मौजूद है. लेकिन संस्मरण लिखने के बारे में मजेदार बात यह है कि यह आपको चीजों को अलग तरह से देखने का मौका देता है, बहुत सारी चीजों को समेटते हुए. ऐसा करने में मुझे एहसास हुआ कि 'अधूरा' होने का मेरे लिए गहरा अर्थ है, और वास्तव में यह मेरे जीवन के सबसे आम ताने बाने में से एक है.'
उन्होंने आगे लिखा है, 'मेरे माता-पिता ने मुझे बहुत कम उम्र में दृढ़ विश्वास की शिक्षा दी, और मैं इस बारे में कभी भी महत्वाकांक्षी नहीं थी. मुझे हमेशा अपनी जिज्ञासा ने प्रेरित किया, चुनौती के लिए ड्राइव किया और खुद को लगातार विकसित करने की जरूरत महसूस हुई. मैंने कई बार विश्वास की छलांग लगाई है. कुछ जोखिमों की कीमत चुकाई, मेरा जीवन एक कहानी नहीं है, हालांकि मैं हारने से नफरत करती हूं ... लेकिन मैंने इस प्रक्रिया के दौरान जो सीखा वह यह है कि मैं कभी भी बदलाव से दूर नहीं हुई.'
(Source: Instagram/ Twitter)