बॉलीवुड के ड्रग्स विवाद पर अक्षय कुमार ने रखी अपनी बात, कहा- 'पूरी इंडस्ट्री पर दोष लगाना गलत'

By  
on  

हाल ही में फिल्म 'बेल बॉटम' की शुटिंग पूरी कर इंडिया लौटे अक्षय कुमार ने एक वीडियो जारी कर बॉलीवुड के ड्रग्स विवाद पर अपनी राय रखी है. साथ ही नेटिजन्स और मीडिया से रिक्वेस्ट की है कि पूरी इंडस्ट्री पर दोष लगाना गलत है. 

जारी वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे है कि, ' आज थोड़ी भारी दिल से आपसे बात कर रहा हूं, पिछले कई हफ्तों में बहुत सारी बाते मन में आई की आप से कहूं, पर हर तरफ इतनी निगेटिवी है कि समझ में नहीं आता है कि क्या बोलूं किससे बोलूं कितना बोलूं. स्टार्स भले ही हम कहलाते है पर आपने अपने प्यार से हमें बनाया हैं. हम सिर्फ एक इंडस्ट्री ही नहीं है, हमने अपनी फिल्मों के जरिए देश के कल्चर को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया है. जब जब हमारे देश की जनता की सेंटीमेंट्स की बात आई, जो भी, जैसा भी आप महसूस कर रहे थे, इतने सालों से फिल्मों में उसे ही दिखाने की कोशिश कि है. चाहें वो एंग्री यंग मैन वाला आक्रोश हो या फिर करेक्शन हो या गरीबी हो या फिर बेरोजगारी हो. हर समस्या को सिनेमा ने दिखाने की कोशिश की है.'

Recommended Link: 'बेल बॉटम' की शूटिंग पूरी कर स्टाइलिश अंदाज में मुंबई लौटें अक्षय कुमार और वाणी कपूर, देखें फोटोज 
अक्षय  ने आगे कहा कि, ' ऐसे में अगर आज आपके सेंटीमेंट्स में गुस्सा है तो वह गुस्सा भी हमारे सर माथे पर है. सुशांत सिंह राजपूत के असमय निधन के बाद ऐसी बहुत समस्याएं सामने आई है जिसने हमें भी उतना ही दर्द दिया है जितना कि आपको. और इन मुद्दों ने हमें अपने गिरेबान में झांकने को मजबूर किया है. हमारी फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी बोर्ड से खामियों को देखने को मजबूर किया है, जिन पर ध्यान जाना बहुत बहुत ज्यदा जरूरी हैं. जैसा कि ड्रग्स के बारे में आज कल बात हो रही है. मैं आज अपने दिल पर हाथ रख कर कैसे झूठ बोल दू कि यह प्रॉब्लम फिल्म इंडस्ट्री में नहीं है, यह प्रॉब्लम फिल्म इंडस्ट्री में जरूर है. जैसे कि हर प्रोफेशन में होती हो. लेकिन यह जरूरी तो नहीं कि हर प्रोफेशन का हर इंसान इस समस्या में इंवॉल्व हो. ऐसा थोड़ी होता है. मुझे पूरा विश्वास है हमारा लॉ, अथॉरिटी, कोर्ट इसमें जो भी एक्शन जो भी चार्ज ले रही है वो बिल्कुल सही होगा. और मैं ये भी जानता हूं कि, फिल्म इंडस्ट्री का हर इंसान उनके साथ पूरा सपोर्ट जरूर करेंगा.

अक्षय आगे कहते है कि, 'मैं सबको हाथ जोड़ के रिक्वेस्ट कहता हूं कि, ऐसा तो करो नही प्लीज, कि एक प्रॉब्लम के लिए पूरी की पूरी इंडस्ट्री को जिम्मेदार ठहरा दो. यह सही नहीं है. यह तो गलत है ना. मुझे पर्सनली हमेशा से मीडिया की ताकत में बहुत विश्वास रहा है. हमारा मीडिया अगर सही मुद्दे सही वक्त पर ना उठाएं तो शायद बहुत से लोगों को ना आवाज मिलेगी ना ही इंसाफ मिलेगा. मैं मेरी ओर से तहे दिल से रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि वह अपना काम अपनी आवाज उठाना जारी रखें लेकिन प्लीज पूरी संवेदना ओं के साथ. एक निगेटिव न्यूज किसी एक्टर की सालों की कड़ी मेहनत को बर्बाद करके रख देगी.  बस आपसे इतनी रिक्वेस्ट है कि आप सब ने ही तो हमे बनाया है. अगर कोई कमी है तो दूर करेंगे और आपका विश्वास फिर जीतकर रहेंगे.'
(Source : Instagram)

Recommended

Loading...
Share