By  
on  

मुंबई की सेशंस कोर्ट ने बढ़ाई रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत, 20 अक्टूबर को होगी सुनवाई  

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को अभी भी जेल से बाहर निकलने के लिए लंबा इंतजार करना होगा. 6 अक्टूबर को रिया की न्यायिक हिरासत खत्म होनी थी लेकिन उन्हें अभी और इंतजार करना होगा.

रिया को भी 14 दिन और जेल में बंद रहना होगा. मंगलवार को मुंबई की सेशंस कोर्ट ने रिया समेत उनके भाई की न्यायिक हिरासत को 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है. मालूम हो, रिया और शोविक को ड्रग मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. रिया भायखला जेल में बंद हैं. रिया और शोविक कई बार कोर्ट में जमानत की याचिका डाल चुके हैं लेकिन हर बार उनकी बेल याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी. 

SSR मामला:  दूसरी बार रिजेक्ट हुयी रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका, 6 अक्टूबर तक बढ़ायी न्यायिक हिरासत 

8 सितंबर को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में रिया और  गिरफ्तार किया था. सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच के दौरान ड्रग्स मामले में रिया और शोविक का नाम सामने आया था. कई ड्रग्स पेडलर्स के साथ दोनों के कनेक्शंस थे. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive