By  
on  

अक्षय कुमार की 'बेलबॉटम' के टीजर को मिले रिस्पॉन्स के बाद मल्टीप्लेक्स सिनेमा के डिस्ट्रीब्यूटर और एक्जीबिटर्स में जगी अच्छे बिजनेस की उम्मीद

कोरोना महामारी के दौरान प्रोडक्शन हाउस, पूजा एंटरटेनमेंट ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. हम बात कर रहे है 'बेलबॉटम' फिल्म की, फिल्म को कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौरान शूट की गयी है. वहीं महामारी के दौरान शूटिंग पूरी करने वाली ये दुनिया की पहली फिल्म बन गई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. हाल ही में मेकर्स ने अक्षय कुमार की मोस्ट अवेडेड जासूसी थ्रिलर 'बेल बॉटम' का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया है. टीजर में अक्षय कुमार एक स्पाई के किरदार में नजर आ रहे हैं.  

हाई-एंड एक्शन टीज़र जो पहले से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था, फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के वितरकों के बीच भी चर्चा में है. टीजर में अक्षय कुमार 80 के दशक की रेट्रो थीम में 3 अलग-अलग अवतार में नजर आए. सूट-बूट के साथ अक्षय कुमार का टीजर में स्टाइलिश अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस साल के सभी ओटीटी रिलीज के बीच, हर किसी को 'बेल बॉटम' का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म ने पहले ही अपने धमारेदार टीज़र और अन्य झलकियों के साथ ऑडियंस के बीच एक्साइटमेंट तो बढ़ा दी साथ ही एक हलचल पैदा कर दी है. 

Recommended Read: स्वैग के साथ अक्षय कुमार ने ली एंट्री, 'बेल बॉटम' का टीजर हुआ जारी 


फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और एक्जीबिटर्स के लिए, इस फिल्म की इम्पोर्टेंस और भी ज्यादा है, क्योंकि यह टॉप नोच प्रोडक्शन की भारी फिल्मों में से एक है, जो दुनिया भर में एक बड़े स्तर पर थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. फिल्म के टीजर को मिली धमाकेदार सफलता से फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और एक्जीबिटर्स की काफी उम्मीद जगी है. 

पीवीआर सिनेमा के सीईओ मिस्टर गोतम दत्ता का कहना है कि, 'बेलबॉटम के टीज़र के रिएक्शन्स देखकर बहुत खुशी हो रही है, खासकर तब, जब हमें गृह मंत्रालय की ओर से 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल में फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए परमिशन मिल गई हो. टीजर के रिएक्शन्स देखकर पता चलता है कि दर्शक फिल्म के लिए कितने उत्साहित है. साथ ही इस बात के भी संकेत मिल रहे है कि दर्शक बड़े पर्दे पर फिल्म को देखने के लिए कितने बेताब है. यह न केवल हमारे इंडस्ट्री के लिए अच्छा है बल्कि इंडस्ट्री पर निर्भर रहने वाले लोगों के लिए भी अच्छी खबर है.'
 

आईनॉक्स लीजर लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सौरभ वर्मा का कहना है कि, 'यह टीज़र एक्जीबिटर्स के लिए अच्छे समय का संकेत प्रतीत होता है. महामारी के बाद से ये पहली बार है जिससे इंडस्ट्री को उम्मीद जगी है. आखिरकार हमें अंधेरे में आशा की किरण दिखाई दी है. इससे पूरी इंडस्ट्री को एक बिजनेस के रूप में सफलता मिलने की उम्मीद जगी है. बेलबॉटम के टीजर से से पता चलता है कि फिल्म इंडस्ट्री का तालमेल, लचीलापन, और अनुकूलन क्षमता मैच्योर है. यह किसी भी चुनौती को पार करने में सक्षम है. हम एक एक्जीबिटर्स के तौर पर अपने दर्शकों का एंटरटेन करने के लिए फिर से तैयार है.'

सिनेपोलिस इंडिया के सीईओ मिस्टर देवांग संपत ने कहा कि, 'कई महीनों के इंतजार के बाद, हम रोमांचित हैं कि बेलबॉटम जैसी फिल्में, जो बड़े पर्दे के लिए बनाई गई हैं. हम दर्शकों का सिनेमाघरों में स्वागत करने और उन्हें एंटरटेन करने के लिए फिर से तैयार है, यह उन सभी लोगों के लिए भी अच्छी खबर है, जो फिल्मों के आइडिएशन, प्रोडक्शन और एग्जिबिशन के जरिए रोजी-रोटी कमाते हैं और जिनकी आजीविका महामारी से प्रभावित थी.'

'बेलबॉटम' एक जासूसी फ़िल्म है, जिसकी कहानी अस्सी के दशक में सेट की गयी है. अक्षय कुमार एक सीक्रेट एजेंट के किरदार में नज़र आएंगे. 'बेलबॉटम' अगले साल 2 अप्रैल 2021 को रिलीज़ होगी. रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को असीम अरोरा और परवेज शेख ने लिखा है. वहीं वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भूपति हैं फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive