अनिल देवगन, जिन्होंने 'राजू चाचा' में कजिन भाई अजय देवगन को डायरेक्ट किया था, ने इस 5 अक्टूबर को अपनी आखिरी सास ली. ऐसे में अब, अपने देवर की मौत के दो दिन बाद काजोल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है.
काजोल ने एक खाली दुर्गा पूजा पंडाल की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, "इस साल कोई पुजो नहीं, लेकिन मुझे पता है कि मां मुझे साल भर देखती हैं. इस समय सच में आपकी जरूरत है."
(यह भी पढ़ें: अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का हुआ निधन, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ )
वहीं, अपने भाई के निधन की खबर साझा करते हुए अजय ने ट्वीट में लिखा था, 'पिछली रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया. उनके आकस्मिक निधन ने हमारे परिवार को तोड़कर रख दिया है. एडीएफएफ और मैं उनकी मौजूदगी को रोज मिस करूंगा. महामारी की वजह से, हम किसी पर्सनल प्रेयर मीट का आयोजन नहीं कर रहे हैं."
अनिल के असामयिक निधन के कारण की अभी पुष्टि नहीं हुई है. राजू चाचा, ब्लैकमेल और हालए-दिल जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रह चुके अनिल, एक्टर की फिल्म सन ऑफ़ सरदार के क्रिएटिव डायरेक्टर भी रह चुके हैं. उन्होंने फूल और कांटे, जान, इतिहस और प्यार तो होना ही था जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम कर अपने करियर की शुरुआत की थी.
(Source: Twitter/ Instagram)