देश भर में रियल हीरो बनकर रोशन हुए सोनू सूद कोरोनावायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के बाद, एक्टर ने उनके लिए रोजगार के रस्ते की भी तलाश की है. इतना ही नहीं एक्टर ने पढ़ने वाले बच्चों को भी हर तरह की मदद प्रदान की है. ऐसे में अब शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के 8 साल के बेटे वियान ने अपने स्कूल प्रोजेक्ट के जरिये सोनू को ट्रिब्यूट दिया है.
शिल्पा ने अपने बेटे के प्रोजेक्ट की झलक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "बच्चे अपने आस-पास होने वाली सभी चीजों के लिए उत्सुक होते हैं. हालिया स्कूल प्रोजेक्ट में वियान का काम देखना इस बात को दोहराता है … उसके प्रोजेक्ट का विषय ‘उन लोगों के बारे में बताता है जिन्होंने बदलाव लाया है.पिछले कुछ महीनो में जो कुछ भी हुआ, उन्होंने सभी चीजों को समझा और उनपर काम किया है, वह मेरे दोस्त सोनू सूद हैं, जिन्होंने जरूरतमंद लोगों के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया है. ऐसे समय में जब हर कोई डर के साथ घर पर रहा, आपने बहादुर होने का फैसला किया और अपनी भावनाओं से पहले दूसरों के दर्द को रखा."
(यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने बच्चों की ऑनलाइन पढाई के लिए मोबाइल देने के बाद अब हरयाणा के इस गांव में लगवाया मोबाइल टावर)
इसके जवाब में सोनू ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए वीडियो पर लिखा, "हंबल थैंक्स यू वियान @theshilpashetty @rajkundra9 हमारा हीरो वियान सुपर टैलेंटेड है, इसलिए उस पर गर्व है. उसे बहुत सारा प्यार."
शिल्पा फिलहाल "हंगामा 2" की शूटिंग के लिए मनाली में हैं, जिसमें परेश रावल, मिजान और प्रणिता सुभाष भी हैं.
(Source: Instagram)