24 घंटे में वायरल हुआ 'बाबा का ढाबा', सुनील शेट्टी सहित ये स्टार्स मदद के लिए आये आगे 

By  
on  

सोशल मीडिया की ताकत से हर कोई वाकिफ है. किसी चीज को वायरल होने में देर नहीं लगती. यह इंसान को जमीन से आसमान और आसमान से जमीन पर गिरा सकता है.हाल ही में दिल्ली के मालवीय नगर में छोटा सा ढाबा चलाने वाले एक 80 साल के बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ. वीडियो में वह अपने खाने की कमाई न होने की बात और अपनी हालत बयां करते हुए रोते दिखाई देते हैं.

24 घंटे में यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि लोग इनकी मदद के लिए आगे आने लगे. बुजुर्ग के एपोर्ट में फिल्म इंडस्ट्री से भी काफी लोग आये हैं. रवीना टंडन, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर जैसी हस्तियों ने उनकी डिटेल्स मांगी. 

रवीना टंडन ने लिखा, '#बाबाकाढाबा  #dilliwalon #dil #dikhao. जो भी यहां खाये, मुझे फोटो भेजे. मैं तुम्हारी फोटो के साथ स्वीट मैसेज लिखूंगी. #supportlocalbusiness #localvendors.'

 

 

सोनम कपूर ने लिखा, 'हाय, क्या तुम मुझे डिटेल्स डीएम (डायरेक्ट मैसेज) कर सकती हो.' 

स्वरा भास्कर ने लिखा, 'दिल्ली! चलो ‘बाबा का ढाबा’ पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में!  #SupportSmallBusinesses #VocalForLocal #ShowHeart.'

 

सुनील शेट्टी ने लिखा, 'चलो उनकी मुस्कान वापस लाते यहीं. हमारे पडोसी और विक्रेताओं की हमारी मदद चाहिए.'

बता दें, वीडियो बनाने वाला शख्स बुजुर्ग को चुप कराते हुए दिखाई देता है. वीडियो में शख्स उनका मटर पनीर भी दिखाता है और उसकी तारीफ़ भी करता है. 

 

(Source: Twitter)

Recommended

Loading...
Share