सोशल मीडिया की ताकत से हर कोई वाकिफ है. किसी चीज को वायरल होने में देर नहीं लगती. यह इंसान को जमीन से आसमान और आसमान से जमीन पर गिरा सकता है.हाल ही में दिल्ली के मालवीय नगर में छोटा सा ढाबा चलाने वाले एक 80 साल के बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ. वीडियो में वह अपने खाने की कमाई न होने की बात और अपनी हालत बयां करते हुए रोते दिखाई देते हैं.
24 घंटे में यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि लोग इनकी मदद के लिए आगे आने लगे. बुजुर्ग के एपोर्ट में फिल्म इंडस्ट्री से भी काफी लोग आये हैं. रवीना टंडन, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर जैसी हस्तियों ने उनकी डिटेल्स मांगी.
रवीना टंडन ने लिखा, '#बाबाकाढाबा #dilliwalon #dil #dikhao. जो भी यहां खाये, मुझे फोटो भेजे. मैं तुम्हारी फोटो के साथ स्वीट मैसेज लिखूंगी. #supportlocalbusiness #localvendors.'
#बाबाकाढाबा #dilliwalon #dil #dikhao. Whoever eats here, sends me pic, I shall put up a sweet message with your pics ! ♥️ #supportlocalbusiness #localvendors https://t.co/5DH73wz3SD
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 8, 2020
सोनम कपूर ने लिखा, 'हाय, क्या तुम मुझे डिटेल्स डीएम (डायरेक्ट मैसेज) कर सकती हो.'
Hi could you please dm me details.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) October 7, 2020
स्वरा भास्कर ने लिखा, 'दिल्ली! चलो ‘बाबा का ढाबा’ पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में! #SupportSmallBusinesses #VocalForLocal #ShowHeart.'
दिल्ली! चलो ‘बाबा का ढाबा’ पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में! #SupportSmallBusinesses #VocalForLocal #ShowHeart https://t.co/khus7WJMB8
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 7, 2020
सुनील शेट्टी ने लिखा, 'चलो उनकी मुस्कान वापस लाते यहीं. हमारे पडोसी और विक्रेताओं की हमारी मदद चाहिए.'
Let’s help put their smile back ... our neighbour hood vendors need our help to ️. https://t.co/X4RNcYOA9w
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) October 8, 2020
बता दें, वीडियो बनाने वाला शख्स बुजुर्ग को चुप कराते हुए दिखाई देता है. वीडियो में शख्स उनका मटर पनीर भी दिखाता है और उसकी तारीफ़ भी करता है.
(Source: Twitter)