जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती महामारी पर लगाम पाना मुश्किल है लेकिन अक्षय ने अपनी कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी बम' के साथ कुछ समय के लिए महामारी के काले बादल को दूर करने का वादा किया है.
राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनीं अक्षय की फिल्म का ट्रेलर 3. 15 मिनट का है. यह शायद बॉलीवुड का सबसे लंबे ट्रेलर में से एक है लेकिन जब फिल्म में अक्षय, कियारा, शरद केलकर, तुषार कपूर और आश्विन कलसेकर हो तो कितना बड़ा धमाका होगा.
कल इंस्टाग्राम पर बम की फोटो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'हसोगे, डरोगे और अपने घरवालों के साथ मिलकर कल सबसे बड़ा धमाका देखोगे. #YeDiwaliLaxmmiBombWali!.'
डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव इंटरेक्शन द्वारा लक्ष्मी बॉम्ब के पहले दो लुक, जिसमें अभिनेता ने फिल्म की शैली को 'पसंदीदा' कहा. यह फिल्म अक्षय की 2007 में आयी कॉमेडी फिल्म से बड़ी और अलग होगी. क्यूंकि इसमें वह किन्नर की भूमिका में नजर आएंगे.
अक्षय ने बताया, यह मेरा सबसे ज्यादा इंटेंसिव रोल था. मेरा एक वर्जन जिसके बारे में मुझे पता नहीं था. यह मेरे अन्य किरदारों से अलग था. इस्का बोलना, चालना एक्शन रिएक्शन मेन काभी पोट्रे नहीं किया. लक्ष्मी बम ने मुझे लैंगिक समानता के बारे में ज्यादा संवेदनशील बना दिया है.'
फिल्म में 'बुर्ज खलीफा' नाम से एक गान भी है. हॉरर कॉमेडी के साथ रोमांटिक मोमेंट्स भी है. 'लक्ष्मी बम' तमिल ब्लॉकबस्टर 'कंचना' की रीमेक है जिसे राघव लॉरेंस ने ही निर्देशित किया था. फिल्म का प्रीमियर 9 नवंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर होगा.