क्रिकेटर्स पर बायोपिक बनें और उसे देखने का क्रेज न हो, ऐसा नहीं हो सकता. किसी योद्धा की बायोपिक हो या फिर क्रिकेटर की. दर्शकों में इसे लेकर ख़ासा उत्साह रहता है.खबर है कि श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रहे मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर भी फिल्म बनने जा रही है.
फिल्म में मुरलीधरन के रोल को तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति परदे पर उतारेंगे. पिछले कई समय से मुरलीधरन की बायोपिक को लेकर चर्चा है. अब एक्टर ने खुद इस खबर की पुष्टि कर दी है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, 'मैं इस बेहतरीन प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. इस बायोपिक को लेकर जल्द ही आधिकारिक अपडेट्स सामने आएगी.'
पहले ऐसी रिपोर्ट थी कि लेजेंड स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक का नाम '800' होगा. इस टाइटल के पीछे का कारण टेस्ट क्रिकेट में उनका 800 विकेट लेना है, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड के आसपास ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न थे, जिन्होंने 708 विकेट लिए हैं.
एक इंटरव्यू में विजय ने बायोपिक से जुड़ने को लेकर कहा था, 'मैं मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक से जुड़कर खुश हूं. वे तमिल ओरिजिन के आइकॉनिक स्पोर्ट्समैन हैं और उन्होंने पूरी दुनिया पर अपनी चाप छोड़ी है. मुरलीधरन का रोल निभाना मेरे लिए एक चैलेंज होगा और मैंने इस निभाने का इंतजार कर रहा हूं.'
फिल्म का निर्देशन M S Sripathy करेंगे. इससे जुड़े कास्ट और क्रू का ऐलान आने वाले दिनों में किया जाएगा. विजय सेतुपति इस रोल को निभाने के लिए मुथैया मुरलीधरन से क्रिकेट की ट्रेनिंग के रहे हैं. मुरली, विजय के रोल के लिए उन्हें अपना बोलिंग स्टाइल सिखा रहा हैं.