By  
on  

वरिष्ठ बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी की हालत नाजुक, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया 

बंगाली फिल्मों के सीनियर एक्टर सौमित्र चटर्जी की तबीयत बिगड़ने के बाद शुक्रवार देर रात एक प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. इसकी जानकारी अस्पताल के सोर्सेज ने दी. 5 अक्टूबर को टेस्ट पॉजिटिव आया था. उम्र के साथ वो कई और बीमारियों से भी पीड़ित है. उनका करीब से ध्यान रखने के लिए उन्हे आईसीयू में रखा गया. 

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तब उनकी हालत स्थिर थी. सूत्रों बताते हैं पिछले कुछ दिनों से वह अस्वस्थ हैं और कथित तौर पर उन्हें बुखार था. वह अभिनेता परमब्रत चट्टोपाध्याय द्वारा निर्देशित ‘अभिजन’ नामक एक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग कर रहे थे.

 1 अक्टूबर को उन्होंने भरतलक्ष्मी स्टूडियो में शूट किया था. अगली शूटिंग 7 अक्टूबर को थी. मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता को फेफड़े से संबंधित पुरानी बीमारी है. पिछले साल उन्हें निमोनिया की वजह से कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि सौमित्र चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो में एक उद्घोषक के रूप में काम करते हुए की. सौमित्र चटर्जी लंबे समय तक सत्यजीत रे के साथ भी काम चुके हैं. उन्होंने सत्यजीत रे की 14 फ़िल्मों में अभिनय किया है. 1959 में सत्यजीत रे की फ़िल्म ‘अपूर संसार’ से उन्होंने अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने सत्यजीत रे की फ़िल्म ‘देवी’ ‘चारुलता’ और ‘घरे बाइरे’ में भी अभिनय किया.

सौमित्र चटर्जी को भारत सरकार द्वारा 2004 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. राष्ट्रीय पुरस्कार, दादासाहेब फाल्के, संगीत नाटक अकादमी और कई फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी उन्हें सम्मानित किया गया है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive