By  
on  

'बेल बॉटम' की शूटिंग के अक्षय कुमार ने फिर की सेट पर वापसी, वाईआरएफ स्टूडियो में शुरू हुई फिल्म 'पृथ्वीराज' शूटिंग

कोरोनोवायरस महामारी के बीच अक्षय कुमार पहले ऐसे एक्टर बन गए जिन्होंने कोरोना काल में अपनी एक फिल्म शुरू करने के साथ खत्म भी कर दी. कुछ ही दिनों पहले अक्षय ने स्कॉटलैंड में 'बेल बॉटम' के लिए शूटिंग पूरी की और हाल ही में मुंबई लौटे है. वहीं खबर है कि अब अक्षय कुमार ने 'पृथ्वीराज' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. एक ट्रेड सोर्स ने एक लीडिंग वेबसाइट को बताया कि, 'चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म की शूटिंग के लिए 15 दिनों का शेड्यूल तय किया है. अक्षय और सोनू सूद ने यशराज फिल्म्स स्टूडियो में शुटिंग शुरू कर दी है. वहीं संजय दत्त जो फिलहाल कैंसर का इलाज कर रहे हैं, वो दिवाली के बाद सेट पर फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'शेड्यूल 30 नवंबर तक चलेगा. इन दिनों शूटिंग यशराज स्टूडियो में हो रही, लेकिन बहुत जल्द इसे मुंबई के मड आईलैंड में पूरा किया जाएगा. फिल्‍म का लंबा शेड्यूल इसलिए है, ताकि सबका नियमित रूप से कोरोना टेस्‍ट भी होता रहे. क्रू मेंबर्स की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें स्टूडियो में एंट्री दी जा रही है. उन्‍हें एक साथ पास के ही एक होटल में रखा गया है. वहीं से बायो बबल की तर्ज पर सबकी आवाजाही सुनिश्चित की जा रही है. फिलहाल अक्षय कुमार, सोनू सूद और मानव विज आदि के सीक्वेंस पूरे किए जा रहे हैं. 13 तारीख से मानुषी छिल्लर भी शूटिंग का हिस्‍सा बनेंगी.'

Recommended Read: स्वैग के साथ अक्षय कुमार ने ली एंट्री, 'बेल बॉटम' का टीजर हुआ जारी 

वहीं सेट पर मौजूद सूत्रों में से एक ने बताया, 'मार्च में लॉकडाउन लगने से पहले फिल्‍म का बड़ा हिस्‍सा शूट हो चुका था. जयपुर में राजा-महाराजाओं के महलों के एक्सटीरियर का स्टॉक फुटेज काफी है. बाकी हिस्से की शूटिंग को पूरा करने के लिए वाईआरएफ स्टूडियो के भीतर बड़ा सेट तैयार किया गया है। यहां का इंटीरियर जयपुर के एक्सटीरियर शॉट के साथ मर्ज किया जाएगा.'


वहीं फिल्म 'पृथ्वीराज' के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि, 'हमने वाईआरएफ स्टूडियो में 'पृथ्वीराज' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है और इस शेड्यूल को लेकर पूरी टीम काफी एक्साइटेड है.'
(Source: Mid-Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive