By  
on  

अमिताभ बच्चन अपने जन्मदिन पर फैंस को नहीं दे पाए संडे दर्शन, बताया- 'बाहर कदम रखने की अनुमति नहीं है'

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने जन्मदिन के मौके पर अपने निवास जलसा के बाहर संडे दर्शन के लिए बाहर ना आने की वजह से अब फैंस से माफ़ी मांगी है. इस संडे अमिताभ 78 वर्ष के हो गए, लेकिन ‘संडे दर्शन’, जो अभिनेता और उनके फैंस के लिए एक परंपरा रहा है, को इस खास दिन कोरोनावायरस महामारी के कारण बंद कर दिया गया था.

अपने ब्लॉग में लिखते हुए, अमिताभ ने कहा है, "आज मैं उनसे सभी से माफी मांगता हूं, जो जलसा आये थे.उनका और उनके प्रयासों के लिए मेरा धन्यवाद, लेकिन मुझे बस बाहर निकलने की अनुमति नहीं है और देखभाल अनिवार्य है, इसलिए माफी."

(यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को बर्थडे पर बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के सेलेब्स ने विश कर बरसाया प्यार, की अच्छे स्वास्थ्य की कामना)

अमिताभ, बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या के साथ कोरोनोवायरस जैसी खतरनाक महामारी का शिकार हो चुके हैं. ऐसे में अब जब उन्होंने इसे अपने परिवार के अन्य सदस्यों संग मात दे दी है, तब वह इसे लेकर किसी तरह की लापरवाहीं नहीं करना चाहते. फिलहाल अमिताभ टीवी के पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12 सीजन को होस्ट कर रहे हैं. 

बिग बी ने इससे पहले, मार्च में, जब रविवार को दर्शन बंद किये गए थे, तब लिखा था, "सभी ईएफ और शुभचिंतकों के लिए एक विनम्र अनुरोध! कृपया जलेसा गेट पर आज ना आएं .. संडे दर्शन के लिए मैं नहीं आने वाला! सुरक्षित रखें .."

(Source: Ians)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive