अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पायल घोष ने ऐक्ट्रेस रिचा चड्ढा के बारे में मीडिया में आपत्तिजनक बयान दिए थे. इसके बाद रिचा ने पायल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया था. सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने पायल और रिचा को 2 दिनों का वक्त दिया है ताकि वह आपस में मामला सुलझाने की शर्तें तय कर लें. वही जिसपर आज पायल घोष ने बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष रिचा चड्ढा से माफी मांग ली है. पायल घोष ने रिचा चड्ढा से बिना शर्त माफी मांगते हुए सभी अपमानजनक बयानों को वापस ले लिया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने पायल घोष की बिना शर्त माफी को स्वीकार कर लिया है.
बता दें कि इससे पिछली सुनवाई में पायल के वकील ने कहा था कि, 'पायल अपना बयान वापस लेने और माफी मांगने को तैयार हैं पर पायल ने माफी मांगने के लिए एक शर्त रखी है.' शर्त ये थी कि पायल रिचा चड्ढा से तभी माफी मांगेंगी जब पायल को गारंटी दी जाएगी कि रिचा समझौते के बाद आगे कोई भी आपराधिक आरोप उनपर नहीं लगाएंगी.
बता दें कि, इससे पहले जब कोर्ट में पायल के वकील ने समझौते की बात रखी थी तब पायल ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वह किसी से भी माफी मांगने नहीं जा रहीं. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि उनका रिचा से कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है जिसके लिए माफी मांगी जाए. गौरतलब है कि मीडिया को दिए अपने बयान में पायल ने कहा था कि अनुराग कश्यप ने उन्हें कथित तौर पर कहा था कि रिचा चड्ढा, माही गिल और हुमा कुरैशी उन्हें सेक्शुअल फेवर देती हैं.