By  
on  

इलाज में अभिनेता फराज खान की मदद के लिए आगे आये सलमान खान, कश्मीरा शाह ने कहा- शुक्रिया 

अभिनेता फराज खान ब्रेन इनफेक्शन और निमोनिया डायग्नोस की वजह से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए पैसों की सख्त जरुरत है. ऐसे में पूजा भट्ट ने उनकी मदद के लिए गुहार लगायी थी. पूजा ने फराज की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'प्लीज जितना हो सके शेयर कीजिए और कॉन्ट्रिब्यूट कीजिए. मैं भी कर रही हूं. बहुत आभारी रहूंगी अगर आप में से भी कोई कर सके तो.'  

 

अब अभिनेता सलमान जो हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं, उन्होंने फराज के इलाज का खर्चा उठाते हुए पूरा बिल पे कर दिया है. अभिनेता की इस दरियादिली की जानकारी कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा ने दी है, जो सलमान के साथ 'दुल्हन हम ले जायेंगे' और 'कहीं प्यार न हो जाए' में काम कर चुकीं हैं. 

'मेहंदी' एक्टर फराज खान को है पैसो की जरुरत, जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं जंग 

'मेहंदी' एक्टर फराज खान को है पैसो की जरुरत, जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं जंग 

 

इंस्टाग्राम पर कश्मीरा ने सलमान ख़ान की एक फोटो साझा करते हुए लिखा, 'आप सच में एक अच्छे इंसान हैं. फराज़ और उनके मेडिकल बिल का केयर करने के लिए शुक्रिया. फरेब गेम के एक्टर फराज़ ख़ान की स्थिती नाजुक है और सलमान ख़ान उनकी मदद के लिए खड़े हैं, जैसे उन्होंने कई लोगों की मदद की है. मैं एक सच्ची प्रशंसक हूं और हमेशा रहूंगी. अगर लोगों को नहीं पसंद हैं, तो मुझे फर्क नहीं पड़ता. आपके पास मुझे अनफॉलो करने की च्वॉइस है. मुझे लगता है कि वह सबसे सच्चे इंसान हैं, जिनसे मैं इंडस्ट्री में मिली हूं.'  

 

 

बता दें, पिछले पांच दिन से फराज बेंगलुरु के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं. न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर (स्नायु विकार) के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.  फ़राज़ खान के भाई फहमान खान ने इस बात की जानकारी दी थी कि इलाज़ के लिए 25 लाख रुपये की जरूरत है. 

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive