16 अक्टूबर 1988 को रिलीज हुयी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' ने 22 साल पूरे कर लिए है. शाहरुख़ खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुयी थी, जो आज भी मुंबई के मराठा मंदिर में दिखाई जाती है. फिल्म के किरदार के साथ इसके डॉयलॉग्स और इसके गाने भी खूब पॉपुलर हुए थे. करण जौहर की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म में प्यार, दोस्ती, वफ़ा, सेक्रिफाइज सबकुछ दिखाया गया था.
अब करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के कुछ आइकोनिक सीन्स को वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल, अंजली और टीना (शाहरुख़ खान, काजोल और रानी मुखर्जी) अपने फेवरेट सीन को बताते हैं. शाहरुख़ कहते हैं फिल्म में काम करना उनके लिए सबसे ज्यादा मेमोरेबल है, काजोल कहती है शाहरुख़ के साथ काम करना उनके लिए मेमोरेबल है और रानी कहती है कि जब शाहरुख़ उन्हें कॉलेज में हिंदी गाना गाने के लिए कहते है वह उनका मेमोरेबल सीन है.
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़े कार्टून कैरेक्टर और डायलॉग्स शेयर किए हैं. इन कार्टून्स में काजोल बोलती हैं, 'मेरा पहला प्यार अधूरा रह गया रिफत बी', 'कुछ- कुछ होता है राहुल, तुम नहीं समझोगे' और 'राहुल इज ए चीटर, ही इज ए चीटर, चीटर.' कार्टून के रूप में इन सभी डॉयलॉग्स को शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, 'सभी कार्टून 22 साल बाद आए.'
फिल्म से राहुल और अंजली का किरदार खूब फेमस हुआ था. फिल्म में काजोल द्वारा पहना हुआ शादी का जोड़ा भारी कीमत पर बेचा गया था.
(Source: Intagram)