By  
on  

शाहिद कपूर ने रैप किया जर्सी का शेड्यूल, पोस्ट शेयर कर उत्तराखंड सरकार को सपोर्ट के लिए दिया धन्यवाद

शाहिद कपूर ने उत्तराखंड में जर्सी की शूटिंग को रैप कर लिया है. उन्होंने इस खबर को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में एक्टर ने उत्तराखंड सरकार को उन्हें सपोर्ट और फिल्म नीतियों के लिए धन्यवाद दिया है. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से मार्च के बाद एक्टर ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. वह फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं.

एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा है, "जर्सी के इस शेड्यूल को रैप कर लिया गया है. मैं उत्तराखंड सरकार को कुशल नीतियों का समर्थन करने और उन्हें लागू करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने हमें राज्य के कई खूबसूरत स्थानों (एसआईसी) में हमारी फिल्म के शेड्यूल को सुरक्षित रूप से शूट करने और खत्म करने में सक्षम बनाया."

(यह भी पढ़ें: Peepingmoon Exclusive: शाहिद कपूर ने साइन की डायरेक्टर राज और डीके की अपकमिंग Amazon Prime सीरीज़)

पिछले महीने, शाहिद कपूर ने जर्सी के लिए क्रिकेट प्रैक्टिस करता हुआ अपना एक वीडियो जारी किया था. जिसमे एक्टर ने लिखा था, "वापस आने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. अपने बॉयज को मिस कर रहा हूं, @rajivmehra1988 n @harshuln #jersey (sic)."

जर्सी साउथ स्टार नानी स्टारर उसी नाम के तेलुगू स्पोर्ट्स ड्रामा का रीमेक है. तेलुगू फिल्म का डायरेक्शन करने वाले गौतम तिन्ननुरी ही शाहिद कपूर की हिंदी फिल्म को भी डायरेक्ट कर रहे हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive