By  
on  

हिंदी मसाला फिल्मों से अलग है 'लक्ष्मी बॉम्ब' और अच्छा कंटेंट स्क्रीन साइज की परवाह किए बिना काम करता है- प्रोड्यूसर तुषार कपूर

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की 'लक्ष्मी बॉम्ब' दिवाली रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को ट्रेलर ने ऑडियंस ने खूब पसंद किया. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के फैसले पर प्रोड्यूसर तुषार कपूर का कहना है कि यह प्रेक्टिकल डिसीजन था लेकिन मुश्किल भी था. 

तुषार ने कहा, 'ओरिजनली फिल्म 8 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली थी लेकिन हमारे पास कुछ परिस्थितियों का नया सेट था. मेकर्स होने के नाते हम ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस को फिल्म दिखाना चाहते थे. इस समय ज्यादातर लोग थिएटर में देखने से ज्यादा ऑनलाइन फिल्म देखना चाहेंगे. हम फिल्म को भौगोलिक प्रतिबंधों से परे ले जा रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के कारण डिज़नी + हॉटस्टार की जबरदस्त फॉलोइंग है. हमें अक्षय और उनके फैन बेस पर भरोसा है. साथ ही यह फिल्म मसाला फिल्मों से अलग है और अच्छा कंटेंट स्क्रीन साइज की परवाह किए बिना काम करता है '. 

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का पहला गाना 'बुर्ज खलीफा' हुआ जारी, फैंस को दिवाली बनाने के लिए तैयार हैं सुपरस्टार


जब मेकर्स ने फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की अनाउंसमेंट की तो डिस्ट्रीब्यूटर्स खुश नहीं थे. जब तुषार से पूछा गया अगर इस फैसले से मनमुटाव आया तो उन्होंने कहा, 'कोई दुश्मनी नहीं है. जब चीजें सही हो जाएंगी तो सिनेमा हमेशा पहली प्राथमिकता होगी. परिस्थितियों ने हमें चीजों के आसपास अपने तरीके से काम करने के लिए मजबूर किया. यह कभी इरादतन नहीं था, फिल्में हमेशा पहले सिनेमाघरों के लिए बनाई जाती हैं.

9 नवंबर को 'लक्ष्मी बॉम्ब' Disney+ Hotstar VIP पर रिलीज होगी. फिल्म को 'अ केप ऑफ गुड फिल्म्स', 'तुषार एंटरटेनमेंट हाउस' और शबीना एंटरटेनमेंट मिलकर प्रोड्यूस कर रही है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive