By  
on  

दीपिका पादुकोण और अनुष्का शेट्टी ने दी को-स्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं, लिखा- 'हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट प्रभास'

साउथ सुपरस्टार प्रभास आज अपना 41 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनके देश और विदेश में मौजूद फैंस के अलावा इंडस्ट्री में मौजूद दोस्तों ने भी दिल खोलकर शुभकामनाएं दी हैं. ऐसे में चाहिए आपको हम प्रभास की होने वाली को-स्टार दीपिका पादुकोण से लेकर कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुकी को-स्टार और दोस्त अनुष्का शेट्टी द्वारा शेयर किये गए पोस्ट की झलक दिखाते हैं.

दीपिका ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट प्रभास. आपको शुभकामनाएं और खुशी हमेशा मिले. आशा है कि आपके पास एक शानदार वर्ष है!"

(यह भी पढ़ें: )

कुछ महीने पहले, डायरेक्टर नाग अश्विन ने प्रभास और दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म की घोषणा की थी. वैजयंती मूवीज द्वारा प्रोड्यूस की फिल्म को एक साइंस-फिक्शन बताया गया है.

"हैप्पी हैप्पी हेप्पी हैप्पी पोस्सू .. राधे श्याम का फील और लुक बहुत पसंद आया .... इंतजार है UV creations ,राधा कृष्ण गरु, पूजा, कलाकारों और दल ... सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं."

पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने ऐसा लगता है जैसे प्रभास के निकनेम यानी पोस्सू से पर्दा उठा दिया है.

नीचे देखें अन्य स्टार्स द्वारा शेयर किये गए खूबसूरत पोस्ट:

(Source: Instagram/ Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive