साउथ सुपरस्टार प्रभास आज अपना 41 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनके देश और विदेश में मौजूद फैंस के अलावा इंडस्ट्री में मौजूद दोस्तों ने भी दिल खोलकर शुभकामनाएं दी हैं. ऐसे में चाहिए आपको हम प्रभास की होने वाली को-स्टार दीपिका पादुकोण से लेकर कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुकी को-स्टार और दोस्त अनुष्का शेट्टी द्वारा शेयर किये गए पोस्ट की झलक दिखाते हैं.
दीपिका ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट प्रभास. आपको शुभकामनाएं और खुशी हमेशा मिले. आशा है कि आपके पास एक शानदार वर्ष है!"
(यह भी पढ़ें: )
कुछ महीने पहले, डायरेक्टर नाग अश्विन ने प्रभास और दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म की घोषणा की थी. वैजयंती मूवीज द्वारा प्रोड्यूस की फिल्म को एक साइंस-फिक्शन बताया गया है.
"हैप्पी हैप्पी हेप्पी हैप्पी पोस्सू .. राधे श्याम का फील और लुक बहुत पसंद आया .... इंतजार है UV creations ,राधा कृष्ण गरु, पूजा, कलाकारों और दल ... सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं."
Happy happy happy happy pupsu ..totally love the feel and look of radhe Shyam ....looking forward UV creations ,Radha Krishna garu ,Pooja ,cast and crew ...all the very best https://t.co/vr2Pglxu0v
— Anushka Shetty (@MsAnushkaShetty) October 23, 2020
पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने ऐसा लगता है जैसे प्रभास के निकनेम यानी पोस्सू से पर्दा उठा दिया है.
नीचे देखें अन्य स्टार्स द्वारा शेयर किये गए खूबसूरत पोस्ट:
Dear Darling #Prabhas, wishing you a very happy birthday. Have a rocking day and a fabulous year ahead. pic.twitter.com/5XFO37ftA4
— Om Raut (@omraut) October 23, 2020
Happppy happpy bdayyyy #Prabhas wishing you a super duper year .. great health and lots of happiness may your stardom keep growing infinitely
— Rakul Singh (@Rakulpreet) October 23, 2020
#HappyBirthdayPrabhas stay blessed and have a fab one ️
— Kajal Aggarwal (@MsKajalAggarwal) October 23, 2020
(Source: Instagram/ Twitter)