By  
on  

एक्ट्रेस से बिजनेस वूमेन बनीं सई ताम्हणकर, लॉन्च किया अपना फैशन लेबल ‘द साड़ी स्टोरी’

मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस सई ताम्हणकर ने ‘हंटर’, ‘लव सोनिया’ से अपनी पहचान बनाने के बाद अब अपना फैशन लेबल लॉन्च किया हैं. हाल ही में, दशहरे में सई अपना ‘द साड़ी स्टोरी’ यह फैशन लेबल लेकर आयी हैं.
 

गौरतलब है की, सई ताम्हणकर मराठी फिल्मों की नामचीन अदाकारा हैं.। जल्द ही, कृकी सैनॉन के साथ उनकी ‘मीमी’ यह बॉलीवुड फिल्म आनेवाली हैं. बॉलीवूड के साथ ही सई ने फैशन की दुनिया में भी अपना परचम लहराया हैं और अब वह अपना खूद का फॅशन लेबल लेकर आयी हैं.

जैसे की सई के लेबल का नाम हैं, ‘द सारी स्टोरी’ में 30 से भी ज्यादा अलग प्रकारों की साड़ियां उपलब्ध है. सई ताम्हणकर ने अपनी दोस्त श्रुती भोसले चव्हान के साथ मिलकर यह लेबल लॉन्च किया हैं.  

Recommended Read: IFFM देगा ऋषि कपूर, इरफान और सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि, दिवंगत कलाकारों की फिल्मों की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

अपने ‘द सारी स्टोरी’ इस लेबल के बारे में सई बताती हैं, “ मेरी दोस्त श्रुती और मैं कॉलेज से दोस्त हैं. तब से हम दोनों ने कभी ना कभी कुछ नया प्रोजेक्ट एक साथ करने का सपना देखा था. बाद में हम अपने अपने करीयर में बिजी हो गयें. लेकिन 2020 ने हमारे कॉलेज के दिनों के अधूरे सपने को पूरा करने का हमें मौका दिया. और हमने अपना खूद का लेबल शुरू किया। जो हर भारतीय महिला की पसंद का खयाल रख कर बनाया हैं।“

सई कहती हैं, “जिस तरह हर फिल्म के पिछे एक कहानी होती हैं। मुझे लगता हैं, बिलकुल उसी तरह हर साडी के पिछे एक खबसूरत दास्ताँ होती हैं। कई बार साडी एक यादगार लम्हा होती हैं। इसीलिए हमने अपने लेबल का नाम ‘दि सारी स्टोरी’ रखा हैं।“


सई की दोस्त और बिजनेस पार्टनर श्रुती भोसले कहती हैं, “साड़ी एवरग्रीन परिधान है। विवाह हो, त्योहार हो या कोई खास अवसर हो, साड़ी महिलाओं की पहली पसंद होती है। इसिलए 18 से 80 साल की महिलाओं का ख्याल रखकर साडी का आकर्षक डिझाइन से लेकर रंगों का  कॉम्बिनेशन तक हर चीज पर बारीकें से हमने काम किया हैं।“

Recommended

PeepingMoon Exclusive