By  
on  

20 Years of Mohabbatein: फराह खान ने बताया, पांच मिनट में शाहरुख़ ने सीखा था डांस तो लंदन की ठंड में साड़ी पहनने से ऐश्वर्या को नहीं थी शिकायत

अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर आदित्य चोपड़ा की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्म 'मोहब्बतें' के 20 साल पूरे हो गए हैं.  फिल्म 27 अक्टूबर साल 2000 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म 20 साल बाद भी लोगों के दिलों में 'मोहब्बतें' जिंदा रखने में कामयाब रही है. वहीं फिल्म के 20 साल पूरे होने पर फिल्म की कोरियोग्राफर फराह खान ने फिल्म से जुड़े कई किस्से बताए. 

फराह खान ने पुरानी बातों को याद करते हुए बताया कि, 'मोहब्बतें से पहले, मैंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में एक गाना 'रुक जा दिल ओ दीवाने' किया था. यह बहुत बड़ा हिट सॉन्ग था. फिर, मैंने YRF के लिए दिल तो पागल है में साथ काम किया. यश जी निर्देशन में मुझे लव सॉन्ग Dholna और मूड सॉन्ग भोली सी सूरत में काम करने का मौका मिला. वहीं जब आदी ने मुझे बताया कि मैं फिल्म मोहब्बतें  बना रहा हूं...जो दिलवाले के बाद आदि की दूसरी फिल्म थी, तो मैं बहुत एक्साइटेड थी, क्योंकि ये बहुत बड़ी डील थी.'

फराह आगे कहती है कि, 'मोहब्बतें से शाहरुख और ऐश्वर्या की ब्लॉकबस्टर ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनीं. पर उस दौरान मोहब्बतें से पहले शाहरुख और ऐश्वर्या ने फिल्म जोश में भाई-बहन की भूमिका निभाई थी और फिर उसके बाद दोनों एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में साथ आ रहे थे. तो ये रिस्क था. लेकिन लोगों ने इस जोड़ी को सर आखों पर बिठाया. बहुत प्यार दिया. वहीं आदी हर सॉन्ग को लेकर क्लियर था कि वो हर सॉन्ग में क्या चाहता है. हर गाने में स्क्रीनप्ले था. उन्हें पता था कि गीत की शुरुआत और मध्य और अंत में क्या क्या होना है. उनकी प्लानिंग सोच सब बहुत गजब की थी.'

Recommended Read: इंडियास बेस्ट डांसर में स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आएंगी फराह खान, कहा- 'जब मैं अपने पसंदीदा लोगों के साथ होती हूं तब वह काम नहीं है'

वहीं फराह ने आगे कहा कि, 'फिल्म में ऐश्वर्या शाहरुख की इमेजिनेशन में थी. हम उस समय जानने वाले नहीं थे, जब ऐश्वर्या शाहरुख की कल्पना थीं या नहीं. वह उसे हर जगह देखता था और इस लव स्टोरी के पीछे ऐश्वर्या की आत्मा थी. हमने लंदन में शूटिंग की..हमने बारिश के साथ ठंडी रातों में शूटिंग की और हमने दो गानों की शूटिंग के लिए स्विट्जरलैंड गए. जिसमें हमको हमी से चुरा लो था. मुझे लगता है कि फिल्म के सबसे बेस्ट गानों में से एक ये है. इस गाने को बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया है.'
 

वहीं फराह ने शेयर किया कि कैसे दिग्गज फिल्ममेकर यश चोपड़ा मोहब्बतें में अपने बेटे की सहायता कर रहे थे. फराह ने बताया कि, 'मुझे पता है कि आदि की सहायता करने के लिए यशजी सभी गानों की शूटिंग में आते थे. बहुत ही अच्छी तरह से वह कोहरे की मशीन को पकड़ ते थे. जिस तरह की सीन की डिमांड होती थी उसी समय वो समय पर कोहरा डाल दे देते थे. मैंने कभी किसी को इस तरह खुद से काम करते हुए नहीं देखा. (हंसते हुए) उस दौरान मैं एक बार भी कोहरे की मशीन वाले पर चिल्लाई नहीं क्योंकि यश जी यह कर रहे थे. खैर ये बड़ी और बहुत अच्छी बात है. ऐसी ही कई छोटी छोटी और प्यारी प्यारी बातों की वजह से मोहब्बतें से मेरी कई अच्छी यादे और अनुभवों जुड़े हुए है.'

फराह ने आदित्य चोपड़ा को लेकर कहा कि, 'आदि, जैसा कि मुझे लगता है कि हर कोई जानता है, वे बहुत आर्गेनाईज्ड हैं. वह मुझे कई बार गिल्टी फील कराता था, दरअसल मुझे लगता था कि मैं वहां के सबसे मेहनती लोगों में से एक हूं पर ऐसा नहीं थी...जब लंच ब्रेक के दौरान हम सभी खाना खा रहे होते थे तब भी आदि अपने सीन को लेकर कुछ ना कुछ सोचता रहता था. वो सोचता रहता था कि अगला शॉट कैसा होने वाला है. मैंने कभी उसे लंच नहीं लेते हुए नहीं देखा.'
 

फराह ने आगे कहा कि, 'शाहरुख के साथ मैंने तब तक कई सारी फिल्में कर चुकी थीं. वहीं उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, जिमी शेरगिल, प्रीति झंगियानी, किम शर्मा और जुगल हंसराज ने दो से तीन महीने की रिहर्सल की वहीं फिर, शाहरुख आते थे...और वह स्टेप्स को पांच मिनट में सीख लेते थे, शाहरुख कभी रिहर्सल के लिए नहीं आते थे क्योंकि वो कोई भी स्टेप सिर्फ पाँच मिनट में सीख जाते थे.'
 

ऐश्वर्या के बारे में, फराह ने कहा, “ऐश पूरी तरह से प्रोफेशनल होने के नाते, लंदन में ठंड में, सफेद हल्की साड़ी पहने हुए, भीग रही थी, और पर उन्होंने कभी कोई शिकायत नहीं की. फिल्म में उनकी और शाहरुख की केमिस्ट्री कुछ अलग थी. मुझे लगता है कि एक लड़की है अंजानी सी पोएट्री इन दोनों की शानदार केमिस्ट्री की वजह से ही आइकॉनिक बनीं है.'

(Source: Instagram/Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive