By  
on  

महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के लिए महाभारत के भीष्म पितामह उर्फ मुकेश खन्ना ने उनके घर से बाहर निकलकर काम करने को ठहराया जिम्मेदार 

महाभारत में भीष पितामह का किरदार निभानेवाले मुकेश खन्ना को मानों विवादों में रहना अच्छा लगता है. कभी कपिल शर्मा के शो को लेकर तो कभी एकता कपूर के बारे में कुछ न कुछ कहकर वो विवादों से जुड़े रहना पसंद करते हैं. अब सोशल मीडिया पर मुकेश का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में वह मी टू मूवमेंट पर बात कर रहे हैं और घर से बाहर निकलकर महिलाओं के काम करने पर आपत्ति जता रहे हैं. 

वायरल वीडियो में मुकेश खन्ना ने महिलाओं के घर से बाहर निकल काम करने पर आपत्ति जाहिर की है. वे मानते हैं उनका घर से बाहर निकलना ही समस्या की जड़ है. अब विवाद सिर्फ यही तक सीमित नहीं है. उन्होंने अपने इस बयान को मी टू मुहिम के साथ जोड़ दिया है.

मुकेश खन्ना ने 'द कपिल शर्मा शो' को बताया था 'वाहियात', अब कॉमेडी किंग ने दिया करारा जवाब

वे कहते हैं- ये मी टू की प्रॉब्लम शुरू तब हुई जब महिलाओं ने घर से बाहर निकलकर काम करना शुरू किया. वे आज पुरुषों संग कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहती हैं. लेकिन इससे सबसे ज्यादा वो बच्चा सफर करता है जिसे अपनी मां से दूर होना पड़ता है. वो बच्चा एक आया के साथ रहने को मजबूर होता है. उसके साथ बैठकर क्योंकि सांस भी कभी बहू थी जैसे सीरियल देखता है. 

 

 

वीडियो में मुकेश खन्ना ये भी स्पष्ट कह रहे हैं कि मर्द मर्द होता है और औरत, औरत रहती है. औरत की रचना अलग होती है और मर्द की अलग होती है. औरत का काम है घर संभालना.

मुकेश के इस वीडियो को लोग नपसंद कर रहे हैं और बुरी तरह उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. क्या मुकेश इस वीडियो पर कोई सफाई देते है यह देखना होगा. 
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive