मॉडल एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर 27 अक्टूबर को चाकू से जानलेवा हमला हुआ था. मालवी मल्होत्रा पर 27 की रात तकरीबन 9 बजे प्रोड्यूसर योगेश महिपाल सिंह ने चाकू से एक्ट्रेस के पेट पर लगातार कई वार वार किये, जब वो मुंबई के वर्सोवा इलाक़े में एक कैफे से लौट रही थीं. वर्सोवा पुलिस ने योगेश के ख़िलाफ़ हत्या की कोशिश करने की धाराओं में मामला दर्ज़ कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस की हालत पहले से ठीक है. मालवी को कोकिलाबेन अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. टीवी धारावाहिक 'उड़ान' और फिल्म 'होटल मिलन' में एक्टिंग कर चुकी है.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए मालवी ने कहा कि, 'मैं अब पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं. मैं कल रात घर लौट आई. वहीं घर लौटने के बाद मैंने सबसे पहले भगवान का शुक्रिया अदा किया उन्होंने मुझे इस गंभीर हमले के बाद भी मुझे बचा लिया. मेरे मम्मी पापा मेरे साथ हैं.निश्चित रूप से, वे मेरी सेफ्टी के लिए चिंतित हैं और डरे हुए हैं क्योंकि बॉम्बे में सब चीजें नहीं होती है पर अभी मेरे उपर हुए हमले के बाद से वो लोग मुझे अकेला छोड़ने में बहुत डर रहे हैं. वो पहले ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि मैं सुरक्षित हूं. वे चाहते हैं कि कोई मेरे साथ हर समय रहे.'
मालवी ने आगे कहा कि, 'डर तो है, पर आगे मुझे बहुत सावधानियां बरतनी पड़ेगी. पर मैं अपनी जिंदगी ऐसे डर के नहीं जी सकती हूं. मुझे बहादुर बनना है. मेरे पापा ने मुझे सेल्फ डिफेंस सीखने के लिए कहा है ताकि मैं आगे किसी भी ऐसी घटना का सामना कर सकूं और अपनी देखभाल करने के लिए बेहतर तैयार रहू. मैं फिजिकल स्ट्रांग होना चाहती हूं ताकि कुछ भी दुर्भाग्यपूर्ण होने पर मैं सामने वाले से लड़ सकूं. मुझे अपने उपर हमले करने वाले पर दया आ रही है. यह उसके क्रिमिनल माइंड को दिखाता है.'
मालवी ने आगे कहा कि, 'मेरे माता-पिता ने मुझे काम करने से नहीं रोका. उन्होंने मुझसे कहा है कि आपको सुरक्षित रहना चाहिए, लेकिन डरना नहीं चाहिए. लेकिन वो अभी ये नहीं चाहते की मैं अकेली बाहर जाउं. मेरे पापा ने जब तक केस चल रहा है तब तक पुलिस से मुझे दो महीने की सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही है.'
बता दे कि, इससे पहले मालवी ने अपने उपर हुए जानलेवे हमले की आपबीती बताते हुए कहा था कि, 'मैं कुछ दिन पहले ही दुबई से लौटी हूं, वहां 15 दिन रुकी थी. मुझे लगा था ये उत्पीड़न अब बंद हो जाएगा. लेकिन योगेश वहां भी मुझे लगातार कॉल कर रहा था, जब मैंने उस ब्लॉक कर दिया तो वो मुझे दूसरे नंबर से कॉल करने लगा. उस दिन में अंधेरी के कैफे में अपनी मीटिंग खत्म कर के घर लौट रही थी, मेरा घर कॉपी शॉप से बस 5 मिनट की दूरी पर है. अचानक से योगेश वहां अपनी कार से आया और मुझसे कहने लगा कि मैं उससे बात क्यों नहीं कर रही हूं? उसे इग्नोर क्यों कर रही हूं? मैंने उससे कहा कि ये तमाशा न करे.. तभी वो कार से उतरा और उसने मेरे पेट पर चाकू मार दिया, वो मेरे चेहरा के नुकसान पहुंचाना चाहता था, मेरा चेहरा खराब करना चाहता था. इसलिए मैंने अपने हाथों से अपना चेहरा छुपा लिया, तभी उसने जब दोबारा चाकू मारा तो मेरा हाथ कट गया. इसके बाद मैं ज़मीन पर गिर पड़ी.'
(Source: Bombay Times)