कुछ समय पहले आमिर खान की बेटी ईरा ने अपने मेंटल हेल्थ पर बात की थी. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने मेंटल हेल्थ और विशेषाधिकार पर बात की है. ईरा ने यह भी बताया कि उन्हें कभी समझ ही नहीं आया कि वह क्यों डिप्रेस हैं. उनके पेरेंट्स का तलाक भी उनके डिप्रेशन की वजह नहीं था.
वीडियो में इरा कहती हैं, 'सॉरी, नए वीडियो को लाने में टाइम लगा. काफी लोगों ने मुझसे पूछा कि मैं डिप्रेस क्यों हूं? इसका जवाब मुझे भी नहीं पता. मैंने कभी किसी से डिप्रेशन के बारे में बात नहीं की क्योंकि मुझे लगता था कि मुझे जो विशेषाधिकार या सुविधा(आमिर खान की बेटी होने पर) मिली थी उसका मतलब है कि मुझे अपनी दिक्कतों को खुद ही संभालना चाहिए. मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हो रहा है. किस वजह से मैं इतनी दुखी हूं. मुझे रोना आता था बहुत और मैं रोती थी लेकिन यह समझ नहीं आता था कि रो क्यों रही हूं. मैं अपने दोस्तों से मिलने का प्लान कैंसल कर देती थी क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि अपने बिहेवियर की वजह से मैं उन सभी का मूड़ खराब करूं.'
आमिर खान की बेटी इरा खान पिछले 4 साल से हैं डिप्रेशन का शिकार, वीडियो शेयर कर किया साझा
ईरा ने कहा, 'मुझे समझ ही नही आता था कि मैं क्यों दुखी हूं. जब मेरे पेरेंट्स का तलाक हुआ तब मैं छोटी थी लेकिन उससे मुझे कोई ऐसा झटका या सदमा नहीं लगा था क्योंकि दोनों ने आपसी सहमती से बिल्कुल शांति से तलाक लिया. तलाक के बाद भी दोनों दोस्त थे. हमारा परिवार टूटा नहीं है. दोनों तलाक के बाद भी मेरे और भाई जुनैद के बारे में साथ में फैसला लेते थे.'
इरा ने आगे कहा, 'जब लोग कहते थे कि तुम्हारे पेरेंट्स के तलाक के बारे में सुनकर बुरा लगा तो मैं यही कहती थी कि आप क्या कह रहे हैं. तलाक होना कुछ बुरा नहीं है. तो मुझे नहीं लगता कि उनका तलाक मेरे दुख और डिप्रेशन की वजह था.'
(Source: Instagram)