By  
on  

KWAN टेलेंट मैनेजमेंट कंपनी से करिश्मा प्रकश ने दिया इस्तीफा, एजेंसी ने किया स्पष्ट- उनका दीपिका पादुकोण से कोई लेना देना है' 

कथित बॉलीवुड ड्रग्स मामले में चल रही जांच के बीच, सेलिब्रिटी मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने अपनी प्रतिभा एजेंसी KWAN से इस्तीफा दे दिया है. सितंबर से दीपिका पादुकोण की फॉर्मर मैनेजर करिश्मा से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पूछताछ कर रही है. क्वान ने करिश्मा के साथ सारे रिश्ते तोड़ लिए है यह कहते हुए एजेन्सी के सीईओ और को फाउंडर विजय सुब्रमण्यम ने कहा कि तत्काल प्रभाव के साथ उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है. 

बयान में विजय ने कहा, 'करिश्मा प्रकाश ने तत्काल प्रभाव से 21 अक्टूबर को अपना इस्तीफा दे दिया और इसे स्वीकार कर लिया गया है. अब उनका दीपिका पादुकोण सहित KWAN के किसी भी ऐसे कलाकार से कोई लेना-देना नहीं है, जिसे एजेन्सी रिप्रेजेंट करती है. करिश्मा के साथ हो रही जांच इंडिविजुअल जांच है. 
हम इस मुद्दे पर रिपोर्टिंग करते हुए मीडिया हाउस और रिपोर्टरों से इस तथ्य को शामिल करने का अनुरोध करते है. 

बॉलीवुड ड्रग मामला: बयान दर्जा करवाने के लिए एक बार फिर दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश पहुंची एनसीबी ऑफिस 

आज, 4 नवंबर को करिश्मा एनसीबी के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश हुई. करिश्मा के घर पर तलाशी के दौरान एनसीबी को 1.7 ग्राम हशीश, सीबीडी तेल की दो बोतलें और एक कैनबिस उत्पाद जब्त करने के बाद हाल ही में जांच एजेंसी ने उन्हें एक ताजा समन जारी किया.  व्हाट्सएप चैट लीक होने के बाद कथित बॉलीवुड ड्रग्स मामले में करिश्मा का नाम सामने आया. 
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive