
करवाचौथ पर बॉलीवुड भी रंग बिरंगा दिखाई दिया. फिल्म इंडस्ट्री की इन हसीनाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर का निर्जला व्रत रखा है.
एक्ट्रेसेस ने मेहंदी से लेकर सरगी तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, सोनाली, रवीना टंडन, बिपाशा बसु, काजोल, दिव्या खोसला कुमार ने अपन सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को करवाचौथ की बधाई दी.
Karva Chauth Swag #missingmyhubby #onsetlife #vanityvandiaries #divyakhoslakumar #bhushankumar
A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar) on
करवाचौथ पर बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ फोटो शेयर की. करण और बिपाशा की यह तस्वीर रोमांटिक है, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया.
इन सब के अलावा काजल अग्रवाल और नेहा कक्कड़ का ये पहला करवाचौथ था. दोनों ने हाल ही में शादी की.
#MehendiDaRang ♥️ @rohanpreetsingh @itsjassilohka @rana_sotal Love This Song! #NehuPreet
A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar) on
(Source: Instagram)