By  
on  

विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' के मेकर्स ने क्या विजय राज के खिलाफ बिठाई आईसीसी की जांच, शूटिंग छोड़ लौटें मुंबई ?

2 नवम्बर को बालाघाट (मध्य प्रदेश) में विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' के सेट पर महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में अभिनेता विजय राज को गोंदिया पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया था. 
उन्हें कथित तौर पर रामनगर पुलिस थाने में ले जाया गया जहां से उन्हें बाद में जमानत दे दी गई. अब, लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार शेरनी के निर्माता, विक्रम मल्होत्रा, और निर्देशक अमित मसुरकर ने इस मामले की जांच करने के लिए बुधवार को एक आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की स्थापना की.

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने लीडिंग डेली को बताया कि विजय अपनी जमानत के बाद मंगलवार को मुंबई के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर विजय सेट पर नहीं लौटेंगे. सूत्र ने कहा,  'मंगलवार को जमानत के बाद विजय मुंबई के लिए रवाना हो गए. वो उस होटल में भी नहीं लौटें जहां उन्हें रखा गया था. प्रोडक्शन टीम के हेड ने क्रू को बताया कि विजय फिर से काम नहीं करेंगे. हालांकि उनके दो सीन बचे हुए थे. 

वर्कप्लेस पर जीरो टोलरेंस  नीति को ध्यान में रखते हुए विक्रम सर और अमित निश्चित किया कि उन्हें सेट पर आने की अनुमतिन दी जाए. सूत्र ने आगे कहा, 'आईसीसी के फैसले से बाहर होने के बाद मेकर्स राज के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का फैसला करेंगे. फिलहाल, उनकी नजर वीकेंड तक शूटिंग पूरी करने पर है.' 

Recommended

PeepingMoon Exclusive