फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने ट्विन्स बच्चे यश और रूही से प्रेरित होकर 'The Big Thoughts of Little Luv' ऩाम की एक इलुस्ट्रेशन बुक लिखी है. करण जौहर 2017 में सरोगेसी की मदद से दो जुड़वा बच्चों यश और रुही के पिता बने थे. अपनी किताब में उन्होंने बच्चों की परवरिश के दौरान पहले से थोपे गए लड़के और लड़की में भेद के कारण सामने आने वाली चुनौतियों की बात की है. वहीं करण ने एक वीडियो शेयर कर अपनी किताब को प्री-ऑर्डर करने की अपील की है.
करण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'यश एंड रूही को ये बुक अजीब लग रही है. मुझे आशा है कि लिटिल लव के बड़े विचार आपके बच्चों को जरूर हंसाएंगे. आप अब अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर किताब को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.'
Phew - Yash & Roohi find the book funny! I hope Big Thoughts of Little Luv makes your little ones laugh just as much as these two! You can now pre-order the book on Amazon & Flipkart! https://t.co/O6f8IZZblx, https://t.co/V3pvusAMG1 pic.twitter.com/sMqGxSErWn
— Karan Johar (@karanjohar) November 6, 2020
'The Big Thoughts of Little Luv' के बारे में बात करते हुए करण ने कहा कि इस बुक में उन्होंने पिता बनने की चुनौतियों के बारे में बताया है. इस चित्रात्मक किताब का प्रकाशन जगरनॉट बुक्स ने किया है. वहीं बता दें कि इससे पहले करण ने अपनी बुक की अनाउंसमेंट करते हुए ट्वीट किया था कि, 'मैं आप सभी के साथ कुछ विशेष साझा करना चाहता हूं... मेरी किताब 'द बिग थॉट्स ऑफ लिटिल लव' जल्द ही आ रही है. चिकी सरकार से मिलाने के लिए ट्विंक्ल खन्ना का धन्यवाद. किताब जगरनॉट बुक्स द्वारा प्रकाशित की जाएगी.'
(Source: Twitter)