बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस और अनुष्का शर्मा ब्यूटी विद ब्रेन का शानदार कॉम्बिनेशन हैं. फिल्मों में अपना कमाल दिखाने के अलावा दोनों ही कामयाब बिजनेसवुमन भी हैं. ऐसे में इन दोनों एक्ट्रेसेस ने अब फॉर्च्यून इंडिया की टॉप 50 सबसे शक्तिशाली महिलाएं 2020 की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.
लिस्ट में ‘व्यापार में शक्तिशाली महिलाओं को शामिल किया गया है जो अपने व्यापार कौशल और सामाजिक और सांस्कृतिक प्रभाव के आधार पर प्रभाव बना रही हैं.' फॉर्च्यून इंडिया के अनुसार, अनुष्का ने बेहद प्रतिस्पर्धी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है', जबकि प्रियंका ने खुद को एक आश्चर्यजनक व्यवसायी के रूप में अपनी जगह बनाई है.'
.@AnushkaSharma, @priyankachopra in @FortuneIndia’s #MPW2020 list! @ektarkapoor of Balaji Telefilms is the highest-ranked #entertainment sector lister, at No. 32.
Read: https://t.co/o31WCFV0He…#MostPowerfulWomen #FortuneIndia #AnushkaSharma #PriyankaChopra #PowerWomen pic.twitter.com/ERg7WxtdBw
— Fortune India (@FortuneIndia) November 6, 2020
अनुष्का ने लिस्ट में 36 वां स्थान हासिल करने में कामयाबी पाई है. पताल लोक और बुलबुल के जरिए प्रोड्यूसर के रूप में बैक-टू-बैक हिट देने के बाद उन्हें यह स्थान मिला है. बता दें कि एक्ट्रेस पिछले साल 39वें स्थान पर थीं. अनुष्का ने अपने भाई कर्नेश शर्मा के साथ मिलकर अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स शुरू की जब वह केवल 25 साल की थीं. फॉर्च्यून इंडिया ने लिखा, “शर्मा न केवल अपनी कपड़ों की लाइन नुश और कई अन्य ब्रांडों जैसे कि Nivea, Elle 18, Myntra और Lavie का चेहरा हैं, बल्कि एक प्रोड्यूसर भी हैं. बैनर के तहत, उन्होंने बुलबुल, एनएच 10, फिल्लौरी और परी जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 40 करोड़ रुपये कमाए."
दूसरी तरफ देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी 37वीं रैंक हासिल की है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस पर्पल पेबल पिक्चर्स की फाउंडर हैं, इसके अलावा उन्होंने महिलाओं के अनुकूल डेटिंग ऐप बम्बल में भी इन्वेस्टमेंट की है. इसके अलावा, उन्होंने यूएस-बेस्ड होलबर्टन स्कूल में भी निवेश किया है. साथ ही उनके पास कई हॉलीवुड लाइन अप हैं, प्रोड्यूस कर रही हैं. एक्ट्रेस जल्द ही द व्हाइट टाइगर, सिटाडेल, मैट्रिक्स 4 और अन्य आकर्षक प्रोजेक्ट्स में दिखाई देने वाली हैं.
(Source: Fortune India)