By  
on  

अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म MayDay में उन्हें डायरेक्ट करेंगे अजय देवगन 

पर्दे पर सातवीं बार एक साथ नजर आएंगे अमिताभ बच्चन और अजय देवगन लेकिन इस बार बतौर एक्टर नहीं बल्कि एक अभिनेता और निर्देशक के रूप में काम करेंगे.  मिली जानकारी के अनुसार अजय देवगन अपनी अगली फिल्म में अमिताभ को डायरेक्ट करेंगे.

अजय और अमिताभ ने पहली बार टीनू आनंद की सुपरहिट फिल्म 'मेजर साब' (1998) में साथ काम किया था. इसके बाद 1999 में अजय के पिता वीरू देवगन द्वारा निर्देशित 'हिंदुस्तान की कसम' में दोनों नजर आये थे.  2002 में आयी फिल्म 'हम किसी से कम नहीं में अमिताभ ने ऐश्वर्या के बड़े भाई का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने अजय और अमिताभ 2004 में पुलिस ड्रामा फिल्म 'खाकी' के लिए हाथ मिलाया. 2007 में दोनों हिंदी सिनेमा की प्रतिष्ठित फिल्म शोले पर आधारित गोपाल वर्मा की फिल्म 'आरजीवी की आग' में साथ नजर आये. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुयी. इन सबके बीच अजय और बिग बी ने एक दिउसारे के लिए कई कैमियो अपीयरेंस किये, जैसे तीन पत्ती और बोल बच्चन. 

   अजय और बिग बी आखिरी बार 2014 में प्रकाश झा की सामाजिक-राजनीतिक नाटक 'सत्याग्रह' में साथ दिखाई दिए थेबीच में, अजय और बिग बी ने एक दूसरे के प्रोजेक्ट में संक्षिप्त रूप से उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें टीन पेटी और बोल बच्चन के नाम शामिल हैं.

फिल्म का निर्माण अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी करेगी. सोर्सेज के अनुसार 'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' की शूटिंग पूरी करने के बाद दिसंबर से हैदराबाद में इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. बतौर निर्देशक अजय ने काजोल के साथ 'यू मी और हम' डायरेक्ट की थी, जिसमें उन्होंने काम भी किया था. 12 साल बाद उन्होंने माइथोलॉजिकल फिल्म 'शिवाय' डायरेक्ट की. 

फिल्म को लेकर बाकी जानकारी सामने नहीं आयी है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive