एनसीबी की तलवार अब बॉलीवुड प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला पर लटकी है. एजेंसी ने प्रोड्यूसर के घर से ड्रग्स बरामद किये, जिसके बाद उनकी पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार कर लिया गया.
एनसीबी ने फिल्म प्रोड्यूसर की पत्नी शबाना सईद को उनके मुंबई स्थित घर से दो गवाहों की मौजूदगी में गिरफ्तार किया, एनसीबी ने फिरोज को भी समन भेज सोमवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है.
बॉलीवुड ड्रग मामला: बयान दर्जा करवाने के लिए एक बार फिर दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश पहुंची एनसीबी ऑफिस
एनसीबी ने अवैध नशीले पदार्थ रखने के संबंध में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. 717 ग्राम गांजा, 74.1 ग्राम चरस और 95.1 ग्राम एमडी बरामद किये गए है. इन सबके के अलावा बहुत सारे नकद भी बरामद किए गए हैं.
इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट कर बताया कि फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर से ड्रग्स बरामद होने के बाद उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया. ड्रग्स से संबंधित मामले में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो के मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस बात की जानकारी दी और बताया कि फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें, फिरोज 'हेरा फेरी', 'आवारा पागल दीवाना' और 'वेलकम' जैसी कई हिट फिल्मों के प्रोड्यूसर रह चुके हैं. इससे पहले इनकम टैक्स बकाया मामले में भी फिरोज नाडियाडवाला को तीन महीने की जेल हो चुकी है.