एक बार फिर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क विवादों में फंस गया. लव जिहाद वाले विवादित ऐड के बाद तनिष्क ने दीवाली के अवसर पर नया ऐड तैयार किया है. इस ऐड में भी तनिष्क पर हिंदू विरोधी प्रोपगेंडा परोसने के आरोप लग रहे हैं. ट्विटर पर एक बार फिर से बॉयकॉट तनिष्क ट्रेंड करने लगा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को तनिष्क के इस ऐड को बैन करने की मांग तेज हो गई है.
तनिष्क के नए दीवाली ऐड में कुछ महिलाएं नजर आ रही हैं, जो हल्के रंग की साड़ियों में हैं. वे तनिष्क की ज्लूरी पहने हुए बता रही हैं कि इस दीवाली पर क्या-क्या किया जाना चाहिए और क्या-क्या नहीं. इस विज्ञापन में बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता, निमरत कौर, शायोनी गुप्ता और अलाया फर्नीचरवाला एकता का संदेश देती हुई दिखाई दीं. साथ ही यह विज्ञापन कोरोना महामारी के बीच कैसे दिवाली के त्योहार का मनाएं इसका भी संदेश दे रहा है. ऐड में इस ऐड में नीना गुप्ता कहती है दिवाली पर वह मिठाई खाएंगे और दिए जलाएंगी. वही सयानी गुप्ता कहती हैं, ' लंबे समय बाद मैं अपनी मां से मुलाकात की उम्मीद कर रही हूं. निश्चित तौर पर कोई पटाखे नहीं जलाए जाएंगे. किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए. लेकिन दिवाली पर सही मायनों में खूब दिए जलाने चाहिए और पॉजिटिविटी चलानी चाहिए'.
तनिष्क की ओर से यह संदेश देने पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने विज्ञापन की आलोचना करते हुए #boycotttanishq का नारा दे दिया. कर्नाटक के भाजपा विधायक सीटी रवि ने ट्विटर पर तनिष्क की आलोचना की है. साथ ही कहा कि कंपनी अपना उत्पाद बेचने पर ध्यान दे लोगों को यह न सिखाए कि पटाखों से कैसे बचा जाए. हम लाइट जलाएंगे, मिठाइयां बांटेंगे और ग्रीन पटाखे भी जलाएंगे.' एक यूजर ने लिखा, '#boycotttanishq क्या आप हमें सिखाओगे कि हम कैसे दिवाली मनाएं ?' Kashmiri Pandit नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, 'इस दिवाली आइए एकजुट हों और धर्म के दुश्मनों का बहिष्कार करें.' एक यूजर ने कहा कि, 'अब तनिष्क का विज्ञापन उन्हें बताएगा कि वह कैसे दिवाली के त्योहार को मनाएं.
Why should anyone advice Hindus how to celebrate Our Festivals?
Companies must focus on selling their products, not lecture us to refrain from bursting Crackers.
We will light lamps, distribute sweets and burst green crackers. Please join us. You will understand Ekatvam. https://t.co/EfmNNDXWFD
— C T Ravi ಸಿ ಟಿ ರವಿ (@CTRavi_BJP) November 8, 2020
#boycotttanishq agian???? U r teaching us to how to celebrate our festival??? https://t.co/Vj7t9vss9Y
— Abhi (@Abhi57880249) November 8, 2020
#boycotttanishq
Be UNAPOLOGETIC
Never going to buy anything from Tanishq
Share as much as you can. pic.twitter.com/4wv1trSVok— SANĀTANĪ | सनातनी (@praneet44) November 8, 2020
They are giving lectures on firecrackers Christmas me tree kaatne se deforestation nahi hota kya :(#boycotttanishq
— komalLporwal (@KomalPorwal7) November 8, 2020
#boycotttanishq @TanishqJewelry Well planned Hindu hatred will not b tolerated. https://t.co/1dPMXrwDoY
— Optimist (@hindubangal) November 8, 2020
Even British PM @BorisJohnson knows what Diwali symbolises. #tanishq being an Indian brand couldn't do their due diligence ?
See the difference between this message by Boris Johnson and by Tanishq. One shows reverence, another hαtred.#boycotttanishq
— Vaidehi ️ (@dharmicverangna) November 9, 2020
(Source: Twitter/ Instagram)