By  
on  

कंगना रनौत की टीम ने मुंबई पुलिस द्वारा राजद्रोह के मामले में दूसरी नोटिस मिलने पर किया रिएक्ट, कहा- 'घर पर शादी है नहीं आ सकती '

कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को मुंबई पुलिस ने अब तक दूसरा नोटिस भेज दिया है. बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने मुंबई पुलिस को निर्देश दिया था कि वह अपने 'सांप्रदायिक' ट्वीट के लिए बहनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें. ऐसे में अब समन मिलने के बाद आ रहे नोटिस का जवाब देते हुए कंगना की टीम ने उसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

एक्ट्रेस की टीम द्वारा आई प्रतिक्रिया में कहा गया है कि "घर में शादी है, 10 नवंबर को नहीं आ सकती, 15 नवंबर के बाद मुंबई में रहूंगी."

(यह भी पढ़ें: जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर किया मानहानि का केस, एक्ट्रेस ने लगाया था घर बुलाकर धमकाने का आरोप)

तो आपको बता दें कि कंगना के छोटे भाई अक्षत की इस 10 नवंबर को शादी है. ऐसे में कंगना जोरों-शोरों से इस समय अपने छोटे भाई की शादी की तैयारियों में जुटी हुई हैं.

मुंबई पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत 153A, 295A और 124-A सहित शिकायत दर्ज की है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive