By  
on  

तनिष्क ने सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर हटाया अपना पटाखों से मुक्त दिवाली वाला विज्ञापन

ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर है. हिंदू-मुस्लिम विवाह दिखाने वाले अपने विज्ञापन को हटाने के बाद, ब्रांड एक बार फिर अपने दिवाली विज्ञापन के लिए आग में घिर गया है. 

इस विज्ञापन में नीना गुप्ता, सयानी गुप्ता, अलाया एफ और निमरत कौर ने बताया है कि इस साल वे दिवाली मनाने की योजना कैसे बना रही हैं, साथ वह इस साल पटाखे न फोड़ने की सलाह दे रही हैं, जिससे सोशल मीडिया पर यूजर्स की नींद हराम हो गई. बता दें कि इस विज्ञापन को लेकर कहा जा रहा है कि यह हिंदुओं को शिक्षण दे रहे हैं कि कैसे उत्सव मनाना है.

(यह भी पढ़ें: तनिष्क ऐड को हटाए जाने के बाद रसिका अगाशे ने पति जीशान अय्यूब संग शेयर की गोदभराई की तस्वीर; मिनी माथुर ने कबीर खान से शादी के बाद मिले प्यार पर की बात)

विज्ञापन में, सयानी कहती है, “मैं लम्बे समय के बाद अपनी मां से मिलने की उम्मीद कर रही हूं. निश्चित रूप से कोई पटाखे नहीं, मुझे नहीं लगता कि किसी को भी पटाखे जलाने चाहिए. लेकिन बहुत साए दीए, बहुत सारी हंसी उम्मीद से, और बहुत सारी सकारात्मकता."

ट्रोल होने के बाद, तनिष्क के सत्यापित ट्विटर हैंडल ने अब इस ट्वीट को डिलीट कर विज्ञापन को हटा दिया है.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive