By  
on  

आसिफ बसरा की सुसाइड की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर, इन सेलेब्स ने व्यक्त की संवेदना

बॉलीवुड ने आज एक और टैलेंटेड एक्टर को खो दिया है. जी हां, आ रही नई खबर के मुताबिक, एक्टर ने धर्मशाला में सुसाइड कर लिया है. इस खबर के सामने आने के बाद हर तरफ शोक की लहर है.  ब्लैक फ्राइडे, परज़ानिया, जब वी मेट, काई पो छे, पाताल लोक और अन्य सहित कई फिल्मों में अपने किरदार के लिए जाने जानें वाल बसरा के बारे में पुलिस अधीक्षक विमल रंजन ने आईएएनएस को बताया कि एक्टर ने अपने पालतू कुत्ते के पट्टे के साथ खुद को फांसी लगाकर अपनी जिंदगी का अंत कर दिया. 

ऐसे में अब अपना शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर उनके को-स्टार्स और दोस्तों ने पोस्ट के जरिये श्रद्धांजलि दी है. तो चलिए आपको हम करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, अनुपम खेर, इमरान हाशमी, हंसल मेहता, इम्तियाज अली, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बैनर्जी, मनोज वाजपेयी, नसीरुद्दीन सिद्दीकी, निमरत कौर, रणदप हुड्डा, टिस्का चोपड़ा, रेसुल पूकुट्टी, रितेश सिधवानी, सुमीत राघवन, श्रुति सेठ, तिलोत्तमा शोम, निकितिन धीर, मुकेश छाबड़ा, ओनिर, दिव्या दत्ता, राहुल ढोलकिया, वीर दास और अन्य द्वारा किये गए पोस्ट की झलक दिखाते हैं.

(यह भी पढ़ें: )

(Source: IANS/Twitter/Instagram) 

 

Author

Recommended