By  
on  

दिग्गज बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी के निधन पर शोक में डूबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदना

दिग्गज बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का हुआ निधन. 85वर्ष के एक्टर ने 15 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे सौमित्र चटर्जी ने आखिरी सांस ली. बता दें कि 6 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के उन्हें Belle Vue अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उन्हें बचाया नहीं जा सका. ऐसे में फिल्म बिरादरी से कई जाने माने स्टार्स ने अपनी संवेदना व्यक्त की है.'

पी एम मोदी ने पोस्ट शेयर कर दुख व्यक्त किया.

(यह भी पढ़ें: दिग्गज बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का COVID-19 की जटिलताओं के कारण हुआ निधन)

अनिल कपूर ने ट्वीट कर लिखा है, "एक किंवदंती ... एक प्रेरणा ...."

(यह भी पढ़ें: )

दिव्या दत्ता ने लिखा है, "RIP #SoumitraChatterjee".  

रणदीप हुड्डा ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा है, "एक युग का अंत."

 

एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने लिखा है, "साल ने एक और गेम छीन लिया. RIP #SoumitraChatterjee.. आपकी छाप बहुत लंबे समय तक आंखों और दिल में रहेगी."

मनोज बाजपेयी ने चटर्जी की मौत को "दुखद नुकसान" करार दिया है.

एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ चटर्जी की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. चटर्जी और शर्मिला ने एक साथ "अपू संसार" जैसी फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "हम आपको याद करेंगे."

सायानी गुप्ता ने कहा कि उनकी मृत्यु के बाद एक बड़ी विरासत चली गई है.

तिलोत्तमा शोम ने अनुभवी स्टार को अंतिम goodbye कहा है.

फिल्म निर्माता ओनिर ने कहा कि चटर्जी ने दशकों तक जीवन को समृद्ध किया है.

एक्टर राहुल बोस ने कहा कि वह दिन-ब-दिन उनकी फिल्मों को देखते हुए बड़े हुए हैं.

चटर्जी के निधन के बारे में सुनकर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर  व्यक्त किया है.

एक्टर रणवीर शौरी ने सिंपल तरीके से लिखा: RIP #Respect

(Source: Instagram/ Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive