By  
on  

थियेटर्स मे रिलीज 'सूरज पर मंगल भारी' को नहीं मिल रहे दर्शक, मराठा मंदिर और गेटी ने कैंसिल किए फिल्म के नाइट शोज

मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ, फातिमा सना शेख स्टारर 'सूरज पे मंगल भारी' 15 नवंबर को रिलीज हुई थी. लॉकडाउन के बाद यह पहली फिल्म है जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि लोग इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में आएंगे लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज के पहले ही दिन फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई.

हालांकि एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पहले दिन कुछ खास बिजनेस नहीं कर सकी. इसके अलावा महाराष्ट्र के चर्चित मराठा मंदिर और गेटी थिएटर में रात के शोज हाल ही में कैंसिल कर दिए गए. जानकारी के मुताबिक, थिएटर्स का कहना है कि कम से कम 30 लोग होने पर ही शो चलाया जाएगा. 

Recommended Read: Suraj Pe Mangal Bhari Review: मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म कमजोर कहानी के साथ है रोमांचहीन


 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मराठा मंदिर और Gaiety में नाइट शो कैंसिल कर दिए गए हैं. दरअसल बताया जा रहा है कि फिल्म को इन दोनो थिएटर्स में केवल तभी चलाया जाएगा जब कम से कम 30 लोग आएं लेकिन अब वो भी जुट पाने मुश्किल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि मराठा में केवल 50-60 लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई है. हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ रात के शोज की हालत बुरी रही. सुबह और शाम के शोज में भी गिने चुने लोग ही फिल्म देखने पहुंचे.

फिल्म की तो मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ, फातिमा सना शेख के अलावा विजय राज, अनु कपूर ने अहम किरदार निभाए हैं. ये फिल्म 1990 के दशक की बंबई में मंगल राणे (मनोज बाजपेयी) और सूरज (दिलजीत दोसांझ) की कहानी है. जो अनचाहे ही एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं. फिल्म की कहानी काफी मजेदार है. फिल्म में मनोज कई गेटअप में दिखते हैं. 
(Source: TOI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive