मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ, फातिमा सना शेख स्टारर 'सूरज पे मंगल भारी' 15 नवंबर को रिलीज हुई थी. लॉकडाउन के बाद यह पहली फिल्म है जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वहीं फिल्म के मेकर्स ने पुलिस और बीएमसी अधिकारियों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. कल शाम, 'सूरज पे मंगल भारी' की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगभग 159 पुलिस और बीएमसी कोविड वॉरियर्स शामिल हुए, निर्देशक अभिषेक ने मेहमानों का अभिवादन किया और उनके साथ फिल्म भी देखी. फामिता सना शेख को भी स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होना था पर निजि कारणों की वजह से फातिमा स्क्रीनिंग एंटेंड नहीं कर पाई.
एक लीडिंग वेबसाइट से बाज करते हुए पीवीआर सिनेमा के सीईओ गौतम दत्ता ने बताया, 'हां, और यह शो कोरोना वॉरियर्स के लिए हमारी सद्भावना का एक हिस्सा था. हमने Zee को भी शामिल किया. यह शो ज़ी से एफओसी (लागत से मुक्त) था.' वहीं Zee से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि, 'यह एक बहुत ही भावुक मोमेंट था और कोरोना लॉकडाउन के बाद पहली रिलीज फिल्म कोरोना वॉरियर्स के लिए समर्पित की गई.'
रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएमसी के सहायक आयुक्त, के-वार्ड विश्वास मोते और एक वरिष्ठ पुलिस ने सीओवीआईडी वॉरियर्स से बात की और महामारी के दौरान काम करने के लिए उनकी तारीफ की.
बता दें कि, हाल ही में आमिर खान बेटी इरा संग मुंबई के एक थिएटर में फिल्म देखने पहुंचे थे, आमिर ब्लू पैंट और व्हाइट टी- शर्ट में दिखाई दिए. साथ ही उन्होंने मास्क भी पहन रखा था और फोटोग्राफर्स को फोटोज भी दिया था. वहीं इरा क्रॉप टॉप डेनिम जैकेट और ब्लू जीन्स में नजर आयी थी.
(Source: Times Of India)