By  
on  

रिलीज से पहले भूमि पेडनेकर की फिल्म 'दुर्गावती' का बदला टाइटल, नए पोस्टर के साथ रिलीज तारीख आयी सामने 

भूमि पेडनेकर की फिल्म 'दुर्गावती' के मेकर्स ने फिल्म का नाम बदलने के साथ रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी है. सुपरनेचुरल फिल्म 11 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी. अक्षय कुमार जो भूमि की फिल्म को प्रेजेंट कर रहे है, उन्होंने नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट की जानकारी दी. 

पोस्टर में भूमि का अवतार काबिल- ए- तारीफ़ लग रहा है. पोस्टर शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, 'क्या आप तैयार हैं. मिलिए, ' 11 दिसंबर को प्राइम पर #Durgamati से मिलिए. फिल्म के प्रोड्यूसर टी- सीरीज ने भी फिल्म के पोस्टर पर शेयर किया है.

 

विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित और अक्षय और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत अशोक जी द्वारा निर्देशित, दुर्गामती, अनुष्का शेट्टी की तेलुगु सुपरहिट भागगामी की आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है, जो एक राजनेता से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के दौरान एक प्रेतवाधित घर में कैद एक महिला के चारों ओर परिक्रमा करती है.

कई हिंदी फिल्मों की तरह 'दुर्गामती' भी थिएटर में रिलीज होनेवाली थी लेकिन कोरोना की वजह से मेकर्स नहीं रिलीज कर पाए. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive